कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मुश्किल वक्त में अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया की मदद की है. पांचवें दिन का खेल अब रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है.
India Vs England Test: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार लीड के बावजूद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. एक समय टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके टीम इंडिया की वापसी कराई. सेकेंड इनिंग में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वन डाउन साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके थे. एक वक्त था जब टीम इंडिया बिना एक रन जोड़े दो विकेट खो चुकी थी. ऐसे में शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार 174 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों बल्लेबाज अभी भी नाबाद हैं. जहां केएल राहुल 87 तो गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पांचवां दिन इस सीरीज का डिसाइडर साबित हो सकता है. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के पहाड़ स्कोर से 137 रन पीछे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए आठ विकेटों की जरुरत है.
दोनों ने खेली जबरदस्त ड्राइव
शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ विकेट सेफ करते हुए शानदार शॉट्स भी खेले. दोनों के ही बल्ले से शानदार ड्राइव निकलीं. इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में कई कोशिशें कीं, जिसमें इस मजबूत जोड़ी को शॉर्ट गेंदों से परेशान करना भी शामिल था, लेकिन राहुल और गिल मजबूती से डटे रहे. इंग्लैंड ने गिल की कमजोरी भांपते हुए जानबूझकर उनके पैड्स पर निशाना साधा, लेकिन भारतीय कप्तान ने जोफ्रा आर्चर के घातक स्पेल से बचने का रास्ता निकाल लिया. चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को हवा में और पिच के बाहर काफी मूवमेंट मिल रहा था, लेकिन ओल्ड ट्रैफ़र्ड में बादलों के बीच से सूरज निकलने के साथ आखिरी सेशन में बल्लेबाजी आसान हो गई. केएल राहुल के स्क्वायर कट और बैक कट शानदार थे जो वीरेंद्र सहवाग की याद दिला रहे थे.
गिल को मिला किस्मत का साथ
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों, खासकर जोफ्रा आर्चर ने गिल के पैड पर इनस्विंगर फेंकी, लेकिन भारतीय कप्तान इन मुश्किल पलों से उबरकर शानदार शॉट खेलने में कामयाब रहे. गिल को किस्मत का भी साथ मिला जब 46 रन पर ब्रायडन कार्से की गेंद पर डॉसन ने बैकवर्ड पॉइंट पर उनका कैच छोड़ दिया. अहम ये है कि इस सीजन में पिच धीमी और सूखी रही है और यहां हुए चारों काउंटी मैचों में से किसी का भी नतीजा नहीं निकला है. जाहिर तौर पर भारत के दिमाग में यह जानकारी जरूर होगी.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant : टूटे पैर के साथ देश के लिए मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, बैटिंग कोच ने दिया अपडेट
