Home Top News आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सस्पेंस, कुलदीप की हो सकती है एंट्री, कौन होगा बाहर?

आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सस्पेंस, कुलदीप की हो सकती है एंट्री, कौन होगा बाहर?

by Vikas Kumar
0 comment
Kuldeep Yadav

खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अंशुल कंबोज की जगह फिट होकर लौटे आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.

India Vs England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अंतिम और निर्णायक चरण में पहुंच गई है. चौथे टेस्ट मैच में शानदार ड्रॉ करने के बाद भारत तीन दिन बाद ओवल में होने वाले अंतिम मैच से पहले परफेक्ट प्लेइंग-11, खासकर सही बॉलिंग कॉम्बिनेशन की तलाश में है. यूं तो भारत द्वारा किसी स्पेशलिस्ट बॉलर की जगह आठवें नंबर तक बूैटिंग करने की प्रायोरिटी पर पूरी सीरीज के दौरान लगातार सवाल उठते रहे हैं, खासकर तब जब चोटिल नितीश रेड्डी की जगह खेल रहे शार्दुल ठाकुर को ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ 11 ओवरों के लिए इस्तेमाल किया गया. लेकिन 2014 के बाद पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने 600 से ज्यादा रन दिए हैं, ऐसे में कुलदीप यादव जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज को टीम में शामिल करने का मामला पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, जो पिछले 40 दिनों से बेंच पर बैठे हैं.

आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है चांस

एक निराशाजनक शुरुआत के बाद, अंशुल कंबोज की जगह फिट होकर लौटे आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह, जो कुलदीप की तरह ही टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं, भी हाथ की चोट से उबर चुके हैं और इस बेहद रोमांचक सीरीज में टेस्ट डेब्यू का सपना देख रहे होंगे. हालांकि, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रविवार को ड्रॉ के बाद अपने आक्रामक लहजे में सभी तेज गेंदबाजों को फिट घोषित कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा, जो शानदार ड्रॉ के मेन प्लेयर रहे, ऋषभ पंत की चोट के कारण दूसरी पारी में भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों का हिस्सा थे और मैच बचाने के लिए दो से अधिक सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए उल्लेखनीय धैर्य दिखाया और इस दौरान शानदार शतक भी जड़े. अगर ओवल में भी यही तरीका अपनाया जाता है, तो ध्रुव जुरेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और भारत शार्दुल को बेंच पर बिठाकर चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, जिन्हें वैसे भी पर्याप्त ओवर नहीं मिल रहे हैं.

प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव हो सकते हैं शामिल

चौथे गेंदबाज कुलदीप हो सकते है क्योंकि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. टीम मैनेजमेंट खुद मानता है कि वह जानबूझकर कुलदीप को प्लेइंग-11 में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने के मौजूदा चलन ने उसे ऐसा करने से रोक दिया है. चौथे टेस्ट के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, “तो कुलदीप, हम उनके लिए कोई रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- “हर सवाल पर युद्ध क्यों? कोच गंभीर को चाहिए ‘चिल पिल’”, मांजरेकर ने कसा करारा तंज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?