Saiyaara Box Office Collection Day 12 : अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म Saiyaara को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है.
Saiyaara Box Office Collection Day 12 : आजकल हर तरफ अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म Saiyaara को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी मात दी है. ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
12वें दिन फिल्म ने इतनी की कमाई
इस कड़ी में सैयारा ने 12वें दिन 0.16 करोड़ की कमाई की. इसके बाद से इसकी कुल कमाई 256.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसने द कश्मीर फाइल्स,सिंघम अगेन और ब्रहमास्त्र फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड रचा है. यहां पर आपको बता दें कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ का बजट 45 करोड़ रुपये है और इसने रिलीज के पहले दिन में ही अपनी लागत वसूल ली थी. तब से लेकर फिल्म लगातार प्रॉफिट कर रही है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Post Make Fan Curious : रात के 12 बजे सलमान ने किया पोस्ट, घबराए फैन्स; हुआ इस बात का पछतावा
Saiyaara का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड
Saiyaara का बज सिर्फ देश में ही विदेशों मे भी है. इसने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 373.70 करोड़ रुपये की शानदार कलेक्शन किया है. वहीं 11वें दिन इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 388.75 करोड़ रुपये हो गया है.
सैयारा’ ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
सैयारा अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इसमें अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’, ‘कृष 3’ और ‘द केरल स्टोरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी 11 दिनों में पीछे छोड़ दिया है. ‘सैयारा’ ने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (244 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: War 2 Trailer Released: WAR 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखा दमदार एक्शन; फैन्स हुए उत्साहित- कर रहे हैं तारीफ
