दिल्ली में बारिश के बाद हुए जलभराव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी को घेरा है. दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा.
AAP slams BJP over Delhi Waterlogging: दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश से राजधानी की रफ्तार धीमी हो गई. जहां सड़कें जलमग्न हो गईं वहीं लंबे जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में वॉटरलॉगिंग के मुद्दे पर सियासी पारा भी हाई है. आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हुए जलभराव पर बीजेपी सरकार की आलोचना की और व्यंग्यात्मक लहजे में इसे चार इंजन वाले मॉडल का “चमत्कार” बताया.
किन इलाकों में हुई वॉटरलॉगिंग?
दिल्ली के जखीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक, सफदरजंग अस्पताल से लेकर एलएनजेपी अस्पताल तक, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाले इलाकों के वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. अहम ये है कि बीजेपी की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं.
पूर्व सीएम आतिशी ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा से जलभराव वाली सड़कों पर सवाल पूछे. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जलभराव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल. ये है BJP की 4-इंजन की सरकार का कमाल. कहां है PWD मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा? क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता.” अपने इस पोस्ट में आतिशी ने दोनों को टैग भी किया. एक अन्य एक्स पोस्ट में आतिशी ने LNJP अस्पताल के बाहर की वीडियो शेयर की. इस वीडियो में सड़क पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह दिल्ली का ITO है, 09 जलाई को LG साब और PWD मंत्री परवेश वर्मा यहाँ पर जलभराव के कार्य का निरीक्षण करने आए थे , आपस में अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे. आज फिर पानी भरने पर मेरी भी बधाई स्वीकार करें.” अहम ये है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में वॉटरलॉगिंग के मुद्दे पर बीजेपी भी आक्रामक तेवर अख्तियार करती थी.
ये भी पढ़ें- Amit Shah : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बोले गृह मंत्री अमित शाह, पल-पल का दिया अपडेट
