Share Market Latest Update : शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. बीता हफ्ता भी निवेशकों के लिए खराब साबित हुआ है. लेकिन आज की शुरुआत गुड न्यूज के साथ हुई है.
Share Market Latest Update : लगातार ट्रेड डील और डॉलर में गिरावट समेत कई फैक्टर के चलते शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का सिलसिला देखा जा रहा था. इसके चलते बीता हफ्ता भी निवेशकों के लिए बेकार साबत हुआ है. लेकिन इस हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी जिसका कोई असर मार्केट पर नहीं दिखा है और मजबूती के साथ इसने अपनी शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई.
ट्रंप की धमकी का कोई असर नहीं
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 20 से 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी शेयर बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा है. शेयर बाजार ने आज शानदार शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्स 256 अंकों की उछाल के साथ 81,594 पर ओपन हुआ. वहीं, निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 24,980 लेवल पर कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों पर फोकस
वहीं, आज निवेशकों की नजर TATA स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंटरग्लोब एविएशन और हुंडई मोटर कंपनी की पहली तिमाही के नतीजों पर रहने वाली है. इसके साथ ही भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी कंपनी NSDL का IPO भी आज से खुल गया है. इसका साइज 1,300 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest News : फिर लाल हुआ शेयर मार्केट, निवेशक हुए निराश; लगातार बिगड़ती जा रही है बाजार की हालत
एशियाई बाजार का माहौल ठीक-ठाक
आज यानी बुधवार के दिन एशियाई बाजारों का मिला-जुला रूख देखने को मिला है. ऐसा इसलिए क्योंकि US कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई बड़ी ट्रेडिंग पार्टनर्स पर टैरिफ लगाने की समयसीमा और नहीं बढ़ाया जाएगा. इस दौरान जापान का निक्केई में 0.12 फीसदी नीचे गुर गया. वहीं, टॉपिक्स 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.48 परसेंट और स्मॉल-कैप कोस्डैक में 0.42 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
अमेरिकी शेयर बाजार
गौरतलब है कि इस दौरान अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कोई बदलाव नहीं देखा गया है. S&P 500 इंडेक्स में वायदा सौदों में 0.1 प्रतिशत से भी कम उछाल आया, जबकि नैस्डैक 100 वायदा ने 0.1 फीसदी की बढ़त हुई है.
यह भी पढ़ें: Weekly Gold Price Graph: हफ्ते भर में इतना गिरा गोल्ड का भाव, जान लें इन शहरों में कितनी है कीमत
