Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा मूवी ‘सैयारा’ ने इंडियन के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. कमाई के मामले में ये फिल्म कई ब्लॉकबस्टर्स को पछाड़ चुकी है.
30 July, 2025
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में भी फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये रहा. फिल्म अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस 266 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके बाद ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ है जिसने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. हालांकि, ‘सैयारा’ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (252.90 करोड़ रुपये) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (257.44 करोड़ रुपये) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ेंः बरसात में होगी प्यार की बारिश, इन 5 रोमांटिक फिल्मों के साथ अपने मॉनसून को बनाएं और भी खास

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
अगर हम ‘सैयारा’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे की पहली फिल्म ‘कबीर सिंह’ (368.32 करोड़ रुपये), ‘कृष 3’ (374 करोड़ रुपये), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (385 करोड़ रुपये), और ‘सिंबा’ (393.01 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी फिल्मों से भी आगे निकल चुकी है. इसके साथ ही शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ (394 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ (395 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों के कलेक्शन को भी पार कर चुकी है.

निशाने पर ये फिल्में
‘सैयारा’ का क्रेज देखते हुए लगता है कि ये फिल्म जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ (268.35 करोड़ रुपये) और ‘RRR’ (274.31 करोड़ रुपये) जैसी ब्लॉकबस्टर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यशराज फिल्म्स के बैनर में बनी ‘सैयारा’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. ये यशराज फिल्म्स की टॉप 10 वर्ल्ड वाइड हिट्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. खैर, ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ये साबित करता है कि रोमांटिक ड्रामा मूवीज का क्रेज लोगों में कभी कम नहीं होता. फिल्म की खूबसूरत कहानी और शानदार म्यूज़िक दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
