Home मनोरंजन सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़! कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती से मांगा जवाब, क्या होगा पर्दाफाश?

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़! कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती से मांगा जवाब, क्या होगा पर्दाफाश?

by Jiya Kaushik
0 comment

Sushant Singh Rajput Case: 5 साल बाद फिर सुर्खियों में आया सुशांत सिंह राजपूत केस का मामला. अब होगी अगली सुनवाई, खुलेगी पोल. जाने क्या है अपडेट.

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद यह मामला एक बार फिर कानूनी चर्चा का केंद्र बन गया है. मुंबई की एस्प्लनेड कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी कर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की क्लोजर रिपोर्ट पर जवाब मांगा है. यह रिपोर्ट मार्च 2025 में दायर की गई थी, जिसमें एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर केस बंद करने की सिफारिश की थी.

CBI ने क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा?

CBI ने मार्च में दायर रिपोर्ट में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किसी तरह की आपराधिक साजिश या हत्या का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला. एजेंसी ने जांच पूरी करने के बाद इसे बंद करने की सिफारिश की थी. यह रिपोर्ट सबसे पहले बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई थी, लेकिन बाद में केस को एस्प्लनेड कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां अब CBI मामलों की सुनवाई होती है.

रिया चक्रवर्ती पर आरोप और उनकी भूमिका

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. इसी शिकायत के आधार पर बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में CBI को सौंपा गया. दूसरी ओर, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी थी कि उन्होंने गलत दवाइयां दिलवाईं जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ी. अब कोर्ट ने रिया से पूछा है कि वह CBI की रिपोर्ट पर क्या प्रतिक्रिया देना चाहती हैं.

अगली सुनवाई की तारीख और कानूनी प्रक्रिया

एस्प्लनेड कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर.डी. चव्हाण ने रिया चक्रवर्ती को औपचारिक नोटिस जारी कर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की गई है. कोर्ट यह तय करेगा कि CBI की क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच के निर्देश दिए जाएं. यदि रिया किसी बिंदु पर असहमति जताती हैं, तो मामला दोबारा खुल भी सकता है.

सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत का मामला एक बार फिर अदालत के दरवाज़े पर है. CBI भले ही अपनी रिपोर्ट के जरिए इस केस को बंद मान चुकी हो, लेकिन अदालत का हस्तक्षेप और रिया चक्रवर्ती की प्रतिक्रिया इस केस को नए मोड़ पर ला सकता है. अब सभी की निगाहें 12 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं, जो इस हाई प्रोफाइल केस के भविष्य की दिशा तय करेगी.

यह भी पढ़ें: Special Ops 2 से निगेटिव रोल में लौटे ताहिर राज भसीन! साझा किया अपना ऑफ कैमरा अनुभव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?