Friendship Day 2025: इन पांच यूनिक गिफ्ट्स के जरिए आप अपने दोस्त को महसूस करवा सकते हैं कि वो आपकी ज़िंदगी में कितने खास हैं. तो इस फ्रेंडशिप डे पर दीजिए ऐसा गिफ्ट जो सिर्फ सामान नहीं, एक एहसास हो!
Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि दोस्तों के साथ बिताए हर पल को सेलिब्रेट करने का मौका होता है. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को कोई यूनिक और दिल को छू जाने वाला तोहफा देना चाहते हैं, तो यहां हम लाए हैं 5 ऐसे गिफ्ट आइडिया जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना देंगे.
कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट

अगर आप और आपके दोस्त का कोई फेवरेट गाना है, जिसे सुनते ही सारी यादें ताजा हो जाती हैं, तो उस गाने की स्पॉटिफाई कोड के साथ एक प्लेलिस्ट तैयार कराएं. इस पर आपकी दोनों की फोटो और उस गाने का कोड होगा, जिसे स्कैन कर कभी भी गाना सुना जा सकता है.
फ्रेंडशिप कूपन बुक
यह एक मज़ेदार और क्रिएटिव गिफ्ट है. इसमें अलग-अलग कूपन होते हैं जैसे, “एक फ्री कॉफी”, “ड्रामा सुनने की पूरी रात”, “तेरे घर फ्री खाना” आदि. आप चाहें तो इसे खुद भी बना सकते हैं और दोस्त की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
मेमोरी स्क्रैपबुक

दोस्ती में सबसे कीमती होती हैं वो यादें जो साथ में बनाई जाती हैं. एक स्क्रैपबुक जिसमें आपकी साथ की तस्वीरें, हैंडरिटन नोट्स, मूवी टिकट्स, या किसी ट्रिप की बातें शामिल हों, दोस्त को इमोशनल भी करेगी और खुश भी.
स्टार मैप

अपने दोस्ती की शुरुआत की तारीख पर आसमान में जो तारे थे, उनका एक नक्शा बनवाएं. ये गिफ्ट न सिर्फ यूनिक है, बल्कि इसमें एक खूबसूरत इमोशनल टच भी है. इसे देखकर हर बार वह दोस्ती की शुरुआत को याद करेगा.
वॉइस मैसेज बॉक्स

यह एक छोटा-सा डिजिटल बॉक्स होता है, जिसे खोलते ही आपकी रिकॉर्ड की गई आवाज़ बजने लगती है. आप इसमें एक इमोशनल या फनी मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. हर बार जब दोस्त उसे खोलेगा, आपकी आवाज से उसका दिन बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: To-Do List for Daily Skin Care Routine: खूबसूरत और हेल्दी स्किन चाहिए? अपनाएं ये डेली स्किन केयर रूटीन
