घर बैठे मोबाइल से ई-केवाईसी करने के लिए लाभार्थी को अपने मोबाइल में मेरा ई-केवाईसी एप्लिकेशन डाउनलोड करके स्वयं भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Panchkula: हरियाणा सरकार सभी राशन कार्डधारकों का सत्यापन करवा रही है, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके. जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए पंचकूला शहर के सभी राशन कार्डधारक ई-केवाईसी करवा लें. डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिले में यह ई-केवाईसी राशन कार्डधारक कोटेदार के पास जाकर या ऑनलाइन कर सकते हैं. कहा कि बायोमीट्रिक माध्यम से ही E-KYC करवाना जरूरी होगा. उपायुक्त ने बताया कि सत्यापन के लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है. पंचकूला जिले में कुल 33,7190 लाभार्थी हैं.अभी तक 21,0758 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करवाई है. जबकि 12,6432 राशन कार्डधारकों ने सत्यापन नहीं करवाया है. डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि इसलिए सभी लाभार्थी समय पर अपनी ई-केवाईसी करवा लें ताकि उन्हें राशन मिलने में दिक्कत न आए.
घर बैठे भी कर सकते हैं सत्यापन
कार्डधारक कोटेदार के पास जाकर बायोमीट्रिक से करवा सकते हैं या लाभार्थी अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी राशन डिपो पर जाकर पीओएस मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट लगाकर पहचान सत्यापन करवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त घर बैठे मोबाइल से ई-केवाईसी करने के लिए लाभार्थी को अपने मोबाइल में मेरा ई-केवाईसी एप्लिकेशन डाउनलोड करके स्वयं भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उधर, सिरसा जिले में भी राशनकार्ड का सत्यापन किया जा रहा है.जिसके तहत सभी राशन कार्डधारकों को अपना ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसके लिए शासन ने अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की है.
ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन से वंचित
इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि जिन कार्डधारकों का ई-केवाईसी नहीं हुआ रहेगा, उन्हें राशन से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राशन के लाभार्थी अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी कोटेदारों का पास जाकर अपना सत्यापन करवा सकते हैं. लाभार्थी अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा ई-केवाईसी और आधार फेस आरडी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड व इंस्टॉल करें. हरियाणा राज्य चयन करने के बाद लाभार्थियों को अपनी आधार संख्या भरनी होगी. कार्डधारक आधार संख्या भरने के बाद मोबाइल पर आए ओटीपी पर क्लिक करें. लाभार्थी को ई-केवाईसी के लिए अपनी सहमति देनी होगी. अपने मोबाइल के कैमरा की ओर ध्यान केंद्रित कर अपनी पलके झपकाएं, सफलतापूर्वक कैप्चर होने पर ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फर्जीवाड़े पर सरकार गंभीर, यूपी के इस जिले में हो रहा सत्यापन, कार्डधारकों को भारी पड़ सकती है ये भूल
