Earthquake Today: रूस के कमचटका में 8.7 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके फील किए गए हैं. इसके चलते सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही अमेरिका और जापान में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Earthquake Today: रूस की सुबह आज भूकंप के तेज झटकों के साथ हुई है. कमचटका में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई है. इसके चलते लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. US जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो ये भूकंप समंदर के नीचे आया है, जिसकी वजह से सुनामी का खतरा भी बढ़ गया है. इसके साथ ही अमेरिका और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.हालांकि, इसके चलते फिलहाल किसी तरह के नुकसान को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

जापान मौसम विज्ञान का सर्वे
इस कड़ी में जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि जापान के तटीय इलाके तक करीब 1 मीटर ऊंची लहरें पहुंच सकती हैं. इसकी जानकारी वहां के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने दी है. इस घटना को देखते हुए सरकार ने एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है, जिसमें राहत और बचाव कार्यों को लेकर चर्चा हुई है. देश में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है.
कई बार आ चुका है भूकंप
यहां पर आपको बता दें कि रूस में अब तक कई बार भूकंप आ चुका है. कमचटका में इसके पहले इस साल 20 जुलाई को भी भयंकर भूकंप के झटके आए थे. इसकी तीव्रता 7.4 दर्ज की गई थी. उसी दिन दूसरा झटका 6.7 तीव्रता का महसूस किया गया था.
यह भी पढ़ें: रूस ने किया यूक्रेनी जेल पर भयंकर हमला, 17 लोगों की मौत और 80 से ज्यादा घायल
सुनामी के लिए चेतावनी जारी

गौरतलब है कि भूकंप के तेज झटकों की वजह से US सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कई इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगले तीन घंटे में रूस और जापान के कुछ हिस्से में खतरनाक सुनामी की लहरें आ सकती हैं. मार्शल आइलैंड्स, पलाऊ, फिलीपींस और बाकी द्वीपों पर भी हल्की लहरों का खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया, ओरेगन, वॉशिंगटन और हवाई समेत अमेरिका के पश्चिमी तट तके कुछ हिस्सों पर भी निगरानी रखी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट
इस कड़ी में सुनामी की आहट के बाच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप की वजह से हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट पर निगरानी कर रहा है. जापान के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है . मजबूत रहें और सुरक्षित रहें.
जापान ने जारी किया अलर्ट
जापान में लगभग 20 लाख लोगों को इस सुनामी से बचाने के लिए उस जगह से निकाला जा रहा है और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जापान की अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बुधवार दोपहर तक प्रशांत तट के 220 से ज्यादा नगर पालिकाओं में लगभग 20 लाख निवासियों के लिए अलर्ट जारी कर दी गई है. इसमें यह भी बताया गया है कि उत्तरी द्वीप होक्काइडो में एक व्यक्ति घायल हो गया है तो वहीं, 60 साल की एक महिला बचने के लिए दौड़ते समय गिर गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
कैलिफोर्निया में बज रहे सुनामी सायरन
वहीं, इस लेकर कैलिफोर्निया के कई शहरों में सुनामी सायरन बज रहे हैं. उत्तरी कैलिफोर्निया के छोटे से क्रिसेंट सिटी ग्रुप ने लहरों को लेकर निवासियों को चेतावनी देने के लिए अपने सुनामी सायरन चालू कर दिए हैं. वह लगातर इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि लोग समुद्र तटों और जलमार्गों से दूर रहें. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा है कि रात 11:55 बजे एक लहर आ सकती है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रंप ने सीजफायर को लेकर दिया बयान, दावों से पीछे हटने को तैयार नहीं राष्ट्रपति
