Home Latest News & Updates इस देश में बच्चों के YouTube देखने पर प्रतिबंध, ऑनलाइन गेमिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य ऐप का कर सकते हैं उपयोग

इस देश में बच्चों के YouTube देखने पर प्रतिबंध, ऑनलाइन गेमिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य ऐप का कर सकते हैं उपयोग

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
you tube

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक मंच पर बच्चों को सोशल मीडिया से प्रतिबंधित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के लिए अभियान चलाएगा.

Melbourne: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने घोषणा की है कि YouTube उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शामिल होगा, जिन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि दिसंबर से अकाउंट होल्डर्स की उम्र कम से कम 16 साल हो. इस तरह से लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग सर्विस पर महीनों पहले लिए गए रुख को पलट दिया गया है. YouTube को पिछले साल नवंबर में एक छूट के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जब संसद ने दुनिया का पहला कानून पारित किया था, जो 16 साल से कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को Facebook, Instagram, Snapchat, TikTok और X सहित प्लेटफॉर्म्स से प्रतिबंधित कर देगा. संचार मंत्री अनिका वेल्स ने बुधवार को नियम जारी किए, जो तय करते हैं कि किन ऑनलाइन सेवाओं को “आयु-प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म” के रूप में परिभाषित किया गया है और कौन सी आयु सीमा से बचती हैं. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आयु प्रतिबंध 10 दिसंबर से प्रभावी होंगे.

10 में से 4 बच्चों ने कही नुकसान की बात

वेल्स ने सरकारी शोध का हवाला देते हुए कहा कि इस साक्ष्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि 10 में से 4 ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने बताया कि यूट्यूब के कारण उन्हें सबसे अधिक नुकसान हुआ. जब यह ऑस्ट्रेलियाई बच्चों की भलाई के लिए एक सच्ची लड़ाई है, तो हम कानूनी धमकियों से नहीं डरेंगे. बच्चे YouTube का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अपना YouTube खाता रखने की अनुमति नहीं होगी. YouTube ने कहा कि सरकार का यह निर्णय “YouTube को इस प्रतिबंध से बाहर रखने की स्पष्ट, सार्वजनिक प्रतिबद्धता को उलट देता है. हम ऑनलाइन नुकसानों को दूर करने और कम करने के सरकार के लक्ष्य से सहमत हैं. हमारी स्थिति स्पष्ट है. YouTube एक वीडियो साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें मुफ़्त, उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री का एक पुस्तकालय है, जिसे टीवी स्क्रीन पर तेज़ी से देखा जा रहा है. यह सोशल मीडिया नहीं है. YouTube के एक बयान में कहा गया है, यह देखते हुए कि यह अगले कदमों पर विचार करेगा और सरकार के साथ बातचीत करेगा.

अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के लिए अभियान चलाएगा ऑस्ट्रेलिया

प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक मंच पर बच्चों को सोशल मीडिया से प्रतिबंधित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के लिए अभियान चलाएगा. अल्बानी ने कहा कि मुझे अन्य नेताओं के साथ हुई चर्चाओं से पता है कि वे इस पर विचार कर रहे हैं और वे इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उनके संबंधित देशों में युवाओं पर सोशल मीडिया का क्या प्रभाव पड़ रहा है. यह एक सामान्य अनुभव है. यह ऑस्ट्रेलियाई अनुभव नहीं है. पिछले साल, सरकार ने आयु आश्वासन तकनीकों का एक मूल्यांकन करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पिछले महीने आनी थी कि छोटे बच्चों को सोशल मीडिया से कैसे दूर रखा जा सकता है.वेल्स ने बताया कि सरकार को अभी तक उस मूल्यांकन की अंतिम सिफ़ारिशें नहीं मिली हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को अपनी उम्र साबित करने के लिए पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज़ अपलोड नहीं करने होंगे. वेल्स ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म को उम्र की पुष्टि के लिए आपके निजी पहचान दस्तावेज़ दिखाने के अलावा कोई और विकल्प भी देना होगा.

शिक्षा और स्वास्थ्य ऐप बच्चों के लिए कम हानिकारक

उन्होंने आगे कहा कि ये प्लेटफ़ॉर्म बेहद सटीकता से जानते हैं कि हम कौन हैं, क्या करते हैं और कब करते हैं. और वे जानते हैं कि आपका 2009 से फ़ेसबुक अकाउंट है, इसलिए उन्हें पता है कि आपकी उम्र 16 साल से ज़्यादा है. छूट वाली सेवाओं में ऑनलाइन गेमिंग, मैसेजिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य ऐप शामिल हैं. इन्हें इसलिए बाहर रखा गया है क्योंकि इन्हें बच्चों के लिए कम हानिकारक माना जाता है. सरकारी दस्तावेज़ों के अनुसार, न्यूनतम आयु सीमा का उद्देश्य बच्चों पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को दूर करना है, जिनमें प्रेरक या जोड़-तोड़ वाले प्लेटफ़ॉर्म डिज़ाइन की वजह से होने वाले व्यसनी व्यवहार, सामाजिक अलगाव, नींद में खलल, खराब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, जीवन में कम संतुष्टि और अनुचित व हानिकारक सामग्री के संपर्क में आना शामिल है.

ये भी पढ़ेंः जुलाई खत्म होते ही, अगस्त में होगी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट की भरमार! लिस्ट देखें एक बार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?