स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे. बेन स्टोक्स, जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया है और बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी लिए हैं. कंधे की चोट के कारण द ओवल में होने वाले मैच से बाहर रहेंगे, जबकि आर्चर को चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद आराम दिया गया है.
India Vs England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड ने सीरीज के निर्णायक मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. बता दें कि चार कड़े मुकाबलों के बाद मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है, जिसमें कुछ विवाद भी शामिल रहे हैं
कौन करेगा इंग्लैंड की कप्तानी?
स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे. बेन स्टोक्स, जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया है और बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी लिए हैं. कंधे की चोट के कारण द ओवल में होने वाले मैच से बाहर रहेंगे, जबकि आर्चर को चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद आराम दिया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं.
इंग्लैंड की टीम में कौन हुआ शामिल?
ईसीबी ने कहा, “इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं.” इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग. बता दें कि आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने पर रहेंगी. वहीं इंग्लैंड की पूरी कोशिश होगी कि वो सीरीज पर कब्जा जमाए. चौथे टेस्ट में दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी. दरअसल, आखिरी समय में जब ये पूरी तरह से तय हो गया था कि ये टेस्ट मैच बिना नतीजे के खत्म होगा तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा और वॉशिन्गटन सुदर से कहा कि वो हाथ मिलाकर मैच को यहीं रोक दें. हालांकि, टीम इंडिया के प्लेयर्स ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी, लंदन के ग्राउंड पर दिखाएंगे अपना दम
