Home Top News लगातार बारिश से थमी राजधानी की रफ्तार! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें पूरी अपडेट

लगातार बारिश से थमी राजधानी की रफ्तार! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें पूरी अपडेट

by Jiya Kaushik
0 comment
राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-वयस्त. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए जारी किया अलर्ट. जाने कैसे रहेंगे हालात.

Delhi-NCR Weather: राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-वयस्त. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए जारी किया अलर्ट. जाने कैसे रहेंगे हालात.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में सोमवार रात 10 बजे के बाद शुरू हुई भारी बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इससे जहां गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली, वहीं राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ना तय है.

राजधानी में आया पानी का सैलाब

लगातार बारिश की वजह से राजधानी के आईटीओ, कनॉट प्लेस, जनपथ, शास्त्री भवन, जोरबाग और एरोसिटी जैसे अहम इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. एयरपोर्ट के पास भी पानी भरने से यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते लोग परेशान नजर आए.

ट्रैफिक जाम से जूझी दिल वालो कि दिल्ली

मंगलवार को राजधानी में जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक की स्थिति चरमरा गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से चलने की सलाह दी है. पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं और लोगों से ट्रैफिक अपडेट चेक कर यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है.

अगले 5 दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मंगलवार को सफदरजंग वेधशाला ने शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की. अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है. आने वाले दिनों में भी अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में आई बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ जलजमाव और ट्रैफिक की समस्याएं भी सामने आ गई हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक लोगों को सतर्क रहना होगा. प्रशासन की ओर से लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं, जिनका पालन कर नागरिक अपनी दिनचर्या को सुचारु बनाए रख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः देशभर में आफत की बारिश! 23 घंटे तक चलेगा कुदरत का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?