कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है.
Congress Slams PM Modi on Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर देश में सियासी पारा हाई है. कांग्रेस नेता लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके डॉनल्ड ट्रंप का जिक्र किया है.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है. मोदी ने इसे खत्म कर दिया।
- अडानी-मोदी साझेदारी
- नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी
- असफल “असेम्बल इन इंडिया”
- एमएसएमई का सफाया
- किसान कुचले गए
मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं.”
जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भारत के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं! 10 मई से अब तक ट्रंप 30 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया. ये दावे उन्होंने चार अलग-अलग देशों में किए हैं. 18 जून को उन्होंने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान सेना प्रमुख और पहलगाम आतंकी हमलों के सूत्रधार की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की. 30 जुलाई को उन्होंने भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 25% टैरिफ और रूस से भारत की तेल व रक्षा खरीद पर अतिरिक्त पेनल्टी लगा दी. साथ ही, ईरान से संबंध रखने के आरोप में न्यूनतम 6 भारतीय कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए. इसी दिन ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका पाकिस्तान को उसके तेल (और गैस) भंडारों की खोज और विकास में मदद करेगा. यह उस वित्तीय सहायता से अलग है, जो वे पहले ही पाकिस्तान को IMF और वर्ल्ड बैंक से दिलवा चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी कभी देश में टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों को लेकर TOP चुनौती की बात करते थे. अब भारत को CAP- चीन, अमेरिका और पाकिस्तान से उत्पन्न राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी निजी दोस्ती में बहुत निवेश किया, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से किया था. लेकिन अब दोनों नेताओं को यह भलीभांति समझ आ गया है कि उन्हें उनके अहंकार और आत्ममुग्ध स्वभाव के जरिए किस तरह साधा जा सकता है.” अनुमान है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ पर राजनीतिक घमासान अभी और भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- Opposition Attack: TOP से CAP तक की जंग! विपक्ष ने साधा निशाना, बोले “अब CAP संभालें”
