Piyush Goyal on Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. इसके बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में इसे लेकर बयान दिया है.
Piyush Goyal on Trump Tariffs: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर है.
ट्रेड डील को लेकर हुई बैठक
गौरतलब है कि सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में यह भी बताया कि भारत-US के बीच समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई बैठकों का दौर चला. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल, 2025 को टैरिफ पर एक आदेश जारी किया था और तीन दिन बाद 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू कर दिया गया था. भारत पर बेसलाइन टैरिफ समेत 26 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था. इसके बाद 90 दिनों के लिए और फिर 1 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ब्राजील पर फूंटा ट्रंप का बम, 50 प्रतिशत टैरिफ के साथ लगाए प्रतिबंध; 1 अगस्त से लागू होगा नियम
भारत के हितों की रक्षा
गोयल ने ये भी बताया कि भारत और अमेरिका ने के बीच मार्च में ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य डील के पहले चरण को अक्टूबर-नवंबर 2025 तक अंतिम रूप देना था. इसके लिए पहली बार बैठक दिल्ली में हुई और बाकी बैठक वाशिंगटन डीसी में की गई थी. इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच कई वर्चुअल बैठकें भी हुई थी.
भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिसे 1 अगस्त से लागू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भारत और रूस के रिश्तों को लेकर भी बयान दिया है.
यह भी पढ़ें: Donald Trump : भारत और रूस की दोस्ती से फिर हुई ट्रंप को जलन, किया तीखा वार; तंज में भूले…
