Trump Hits Out At India-Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और रूस के बीच संबंधों को लेकर तंज कसा है और निशाना साधा है.
Trump Hits Out At India-Russia: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों तंज कसा है. इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश बताया है. इसके साथ ही उसके रूस के साथ कारोबार को मुद्दा बनाया है और लिखा है कि इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं और ये मिलकर इसे और उबार सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है.
इस समय किया हमला
आपको बता दें कि Donald Trump ने ये हमला 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के एलान के कुछ घंटों के बाद किया है. इस दौरान ट्रंप ने भारत पर हमला करते हुए उसके व्यापारिक साझेदार मास्को को भी लताड़ा है. क्रेमलिन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस लगभग कोई व्यापार एक साथ नहीं करते और ऐसा ही रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ब्राजील पर फूंटा ट्रंप का बम, 50 प्रतिशत टैरिफ के साथ लगाए प्रतिबंध; 1 अगस्त से लागू होगा नियम
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है और क्या नहीं, लेकिन वे दोनों मिलकर अपनी Dead Economies को उबार सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पहली बार नहीं हुआ है ऐसा
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत और रूस की दोस्ती को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वह इसके पहले भी इस मुद्दे पर कई बार तीखा हमला बोला है. हालांकि, उनके ताजा पोस्ट में उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की हालिया टिप्पणियों का प्रत्यक्ष जवाब नजर आ रहा है, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि Trump रूस के साथ अल्टीमेटम गेम खेल रहे हैं.
इसके बाद ट्रंप ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो अभी भी सोचते हैं कि वे राष्ट्रपति हैं, उनसे कहिए कि वे अपने शब्दों पर गौर करें, क्योंकि वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Tariff Policy : ट्रंप ने 14 देशों पर किया टैरिफ का एलान, भारत के साथ व्यापार पर दी प्रतिक्रिया
