Home Top News PM मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर, 2,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर, 2,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

880 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे. सिंथेटिक हॉकी टर्फ का भी उद्घाटन करेंगे.

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (2 अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए लगभग 2,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. एक बयान में कहा गया है कि ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत सहित कई क्षेत्रों को पूरा करती हैं और इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है. मोदी वाराणसी-भदोही और छितौनी-शूल टंकेश्वर सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने और मोहन सराय-अदलपुरा रोड पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए हरदत्तपुर में एक रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

लहरतारा-कोटवा मार्ग की रखेंगे आधारशिला

बयान में कहा गया है कि वह दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेल ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे. क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए, प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत विभिन्न पहलों और 880 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, मोदी आठ नदी तटवर्ती “कच्चे घाटों” के पुनर्विकास परियोजना, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का उद्घाटन करेंगे.

मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर का होगा पुनर्विकास

वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियांव के विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर क्षेत्रों में शहर सुविधा केंद्रों, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और इसे एक संग्रहालय में उन्नत करने की आधारशिला रखेंगे. वह कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन के विकास और शहीद उद्यान तथा 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे. अन्य परियोजनाओं में नगरपालिका सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों का उन्नयन, एक नए जिला पुस्तकालय का निर्माण और जखिनी में सरकारी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प शामिल होगा. वाराणसी में विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन करेंगे.

पीएम-किसान योजना की किस्त भी होगी जारी

मोदी कानून प्रवर्तन कर्मियों के लिए सुविधाओं में वृद्धि करते हुए, वह रामनगर स्थित प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) में 300-क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) बैरकों की आधारशिला रखेंगे. वह पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. जिससे देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपए चले जाएंगे. इस धनराशि के जारी होने के साथ ही योजना के अंतर्गत अब तक कुल संवितरण 3.9 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा. स्वास्थ्य और जल निकायों से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी अनावरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा I.N.D.I.A ब्लॉक, इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक निकालेंगे मार्च

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?