Market Decline Amid US Tariff : अमेरिकी प्रशासन की ओर से नए टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगी, जिसका असर शेयर मार्केट पर दिखाई दे रहा है. हालांकि, इन दरों में नरमी आने की संभावना जताई गई है.
Market Decline Amid US Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाया है, जो 7 अगस्त से लागू होगा. हालांकि, उसके पहले टैरिफ की दरों में नरमी आने की संभावना जताई गई है. लेकिन इसके पहले शेयर बाजार पर इसका असर दिखाई दे रहा है. एशियाई बाजार में गिरावट के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 175 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी भी 24,750 के नीचे जाकर कारोबार कर रहा है.
दोनों देशों के बीच हो सकती है बातचीत
हालांकि, नए टैरिफ की दरें 7 अगस्त को लागू होगी और उसके पहले अमेरिका के साथ भारत समेत कई देशों के साथ इस टैरिफ को लेकर बातचीत कर सकते हैं. इससे टैरिफ की दरों में नरमी आने की संभावना है.
सेंसक्स-निफ्टी में गिरावट
टैरिफ के एलान के बाद से शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल दिखा. सेंसेक्स 175 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 24,750 अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है. इस फैसले को नई दिल्ली पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest News : फिर लाल हुआ शेयर मार्केट, निवेशक हुए निराश; लगातार बिगड़ती जा रही है बाजार की…
गुरुवार को ऐसा दिखा बाजार
वहीं, एक दिन पहले यानी गुरुवार को सेंसेक्स 296 अंक की गिरावट के साथ 81,185.58 अंक पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी 50 भी 86.70 अंक यानी 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ.
भारत कर रहा है खरीदी
आपको बता दें कि भारत पर यह जुर्माना ऐसे समय पर लगाया गया है जब भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी की है. भारत रूसी आयात के लिए जुर्माना झेलने वाला पहला देश है. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ ही रूस से ऊर्जा और रक्षा संबंधी खरीद पर अनिर्दिष्ट जुर्माना, भारतीय निर्यात के लिए बहुत बुरी खबर है और इससे अल्पावधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा.
इन शेयरों में हुई बढ़त
हालांकि, गिरावट के दौर में भी कई शेयरों में तेजी आई है. इनमें HUL के शेयरों में 3.75%, Eicher मोटर के शेयर में 2.85 प्रतिशत , नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1 फीसदी और टाटा कंजूमर के स्टॉक में भी करीब 1 फीसदी की रफ्तार देखी गई है. वहीं सबसे ज्यादा सन फॉर्मा के शेयर में 4.68 फीसदी, M&M में 2.25 फीसदी और सिप्ला में 2.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, मचा हाहाकार; जानें मार्केट की लेटेस्ट अपडेट
