The Great Indian Kapil Show: हाल ही में कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने बताया कि वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 से बाहर क्यों हुए? आप भी जाने क्या थी असली वजह.
1 August, 2025
The Great Indian Kapil Show: देश के बेस्ट कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन इस साल जून में लॉन्च हुआ था. हालांकि, इस बार शो में राजीव ठाकुर नज़र नहीं आए. नेटफ्लिक्स के इस शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर जैसे मशहूर कॉमेडियन तो हैं, लेकिन राजीव ठाकुर गायब दिखे. राजीव के फैन्स ने भी शो में उन्हें काफी मिस किया. ऐसे में राजीव ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बारे में खुलकर बात की.
राजीव ने बताया सच
राजीव ठाकुर ने बताया कि वो अब फिर से स्टैंड अप कॉमेडी शुरू कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि समय रैना के कहने पर उन्होंने अपना एक कॉमिक सेट यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जब इंटरव्यू में राजीव से पूछा गया कि क्या इसी वजह से उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन से दूरी बनाई? तो राजीव ने कहा, ‘इतने बड़े शो से कोई ब्रेक नहीं लेता, आपको निकाला जाता है.’ हालांकि, ये बात राजीव ने हंसते हुए कही. उन्होंने आगे कहा, ‘शायद हमारी डेट्स मैच नहीं हुईं.’ इसके अलावा राजीव ने बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में टाइम का काफी प्रेशर होता है. एक एपिसोड सिर्फ 55 मिनट का होता है. कीकू, कृष्णा और शो में आए गेस्ट के पास पहले से काम रहता है. ऐसे में हर किसी के लिए जगह बनाना मुश्किल हो जाता है.’

यह भी पढ़ेंःKiara Advani का बॉलीवुड से है पुराना नाता, कम ही लोग जानते हैं पर्दे के पीछे का ये दिलचस्प किस्सा
दोनों सीजन में थे राजीव ठाकुर
राजीव ठाकुर नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दोनों सीजन्स का हिस्सा रहे हैं. नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी भी हुई है. अब अर्चना पूरन सिंह और सिद्धू दोनों ही कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नज़र आए थे. इसके अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ शो में आने वाली हैं.
राजीव ठाकुर का नया शो
वैसे, राजीव ठाकुर अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो Gen Z Aur 90s Waale की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. ये शो भारत के अलग अलग शहरों में होने वाला है. पहला शो गुड़गांव में 8 अगस्त को होगा. इसके बाद राजीव दिल्ली और फिर कानपुर में परफॉर्मेंस देंगे. राजीव का ये कॉमेडी टूर बेंगलुरु, हैदराबाद, और लखनऊ जैसे शहरों में भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर Kingdom की शानदार शुरुआत, Vijay Deverakonda की फिल्म ने पहले दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
