Home Lifestyle Suit Color For Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर कपड़ों के इन रंगों के साथ घोल दें मिठास, अपने सूट कलर को भाई के आउटफिट के साथ करें ट्विन

Suit Color For Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर कपड़ों के इन रंगों के साथ घोल दें मिठास, अपने सूट कलर को भाई के आउटफिट के साथ करें ट्विन

by Live Times
0 comment
Suit Color For Raksha Bandhan

Suit Color For Raksha Bandhan : 9 अगस्त को भाई-बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को मनाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में क्या आपको मालूम है कि इस दौरान कौन सा रंग शुभ माना जाता है.

Suit Color For Raksha Bandhan : रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन लड़कियां खूब सजती-संवरती हैं और अपने भाई का तिलक करती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन दिन आपको कपड़ों के रंगों पर भी ध्यान देना चाहिए. हिंदू धर्म में रंगों का बहुत महत्व होता है. माना जाता है कि शुभ अवसरों पर लाल, येलो और हरा रंग का यूज किया जाता है. ऐसे में आप रक्षाबंधन के खास मौके पर किस कलर के कपड़े पहन सकती हैं, आपको इस आर्टिकल से मालूम चलेगा.

रेड

अकसर रेड कलर के कपड़ों को शुभ मौके पर पहना जााता है. लाल रंग को प्रेम, शक्ति, साहस और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में इस रंग को शुभ अवसरों पर खासतौर पर पहना जाता है.

येलो

येलो कलर भगवान विष्णु को बहुत पसंद हैं. शुभ दिनों पर ये रंग भी शुभ माना जाता है. इसे ज्ञान, समृद्धि, खुशी और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. येलो कलर त्योहार पर खूब पहने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Payal Designs For Teej : इस तीज अपनी पत्नी को दें खूबसूरत डिजाइन के पायल, देख हर कोई करेगा तारीफ

ग्रीन

हिंदू धर्म में हरे रंग का भी बहुत महत्व होता है. खासकर सावन के महीने में ये रंग हर ओर कैरी किया जाता है. इसे प्रकृति, हरियाली और नए जीवन की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है.रक्षाबंधन के खास मैके पर आप इस कलर को भी कैरी कर सकती हैं.

पिंक

पिंक कलर को देवी लक्ष्मी को बहुत पसंद है. रक्षाबंधन के खास मौके पर आप इस कलर के कपड़े पहन सकती हैं. ये रंग दिखने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत रॉयल लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Light Saree Fashion For Monsoon : मॉनसून के मौसम में साड़ियों के साथ अपने लुक को करें कंप्लीट, इस तरह के कपड़ों को करें स्टाइल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?