Light Saree Fashion For Monsoon : मॉनसून के समय में सही कपड़े कैरी करना बहुत जरूरी होता है. अगर आप इस दौरान साड़ी कैरी रही हैं तो कोशिश करें कि लाइट वेट साड़ी स्टाइल करें.
Light Saree Fashion For Monsoon : मॉनसून का टाइम है. इस मौसम में खाने के साथ-साथ घूमने का भी अलग मजा है. एक और चीज है जो इस मौसम में बहुत जरूरी है और वो है आपके कपड़े. बारिश के टाइम पर अक्सर ऐसे कपड़े कैरी करती हैं जो पहनने में कंफर्टेबल हो और बारिश के टाइम में ज्यादा गंदे भी न हो. लेकिन अगर आपको इस दौरान किसी फंक्शन में जाना है और आप साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रही हैं, तो इस दौरान आप लाइट वेट साड़ी कैरी करें. ये दिखने में भी स्टाइलिश होंगे और कैरी करने में भी सिंपल होते हैं.
छीट प्रिंट

रेड कलर की फ्लोलर प्रिंट साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है. अगर आपको मॉनसून के समय किसी छोटे से फंक्शन में जाना है, तो आप इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं.
फ्लोलर प्रिंट

फ्लोलर प्रिंट का फैशन एक बार वापस आ गया है. इनका डिजाइन सूट के साथ-साथ साड़ी पर भी खूब जचते हैं. अंकिता की तरह इस ब्लैक कलर के साड़ी को आप बारिश के मौसम में कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Suit Collection : इस रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल सूट से एलिगेंस को करें आकर्षित, दिखेंगी सबसे अलग
ऑर्गेंजा

पेस्टल कलर की ये ऑर्गेंजा साड़ी बहुत क्लासी लग रही है. इसके साथ नेट का फुल स्लीव ब्लाउज उसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है.
शिफॉन

वाइन कलर की इस शिफॉन साड़ी को जो भी कैरी करेगा उसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. इस तरह की साड़ी को आप पार्टी से लेकर शादी में स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Payal Designs For Teej : इस तीज अपनी पत्नी को दें खूबसूरत डिजाइन के पायल, देख हर कोई करेगा तारीफ
