Bihar Politics Latest Update : RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की नई मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है.
Bihar Politics Latest Update : बिहार की राजनीति में लगातार कुछ न कुछ रोज नया निकल कर सामने आ रहा है. कभी SIR को लेकर विरोध तो कहीं वोटर लिस्ट को लेकर बवाल. लेकिन अब RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक और नया दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है. इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि नई सूची से लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. हालांकि, इस तेजस्वी के दावे के बाद लाइव टाइम्स ने सबसे पहले पटना के डीएम से इस मामले को लेकर सवाल किया और उन्होंने तेजस्वी के आरोप का खंडन करते हुए तेजस्वी का वोटर लिस्ट में होने का सबूत दिया है.
डीएम ने किया खंडन
तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट में से नाम हटाने के दावे पर पटना के डीएम ने इसका खंडन किया है और तेजस्वी के वोटर लिस्ट में नाम को लेकर डिटेल्स शेयर किया है. इस डिटेल्स की मानें तो तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है. इसके मुताबिक तेजस्वी यादव का बूथ नंबर 204 है, इनका बूथ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन है जिसका serial no- 416 है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: चुनावी मोड पर दिख रहे हैं CM नीतीश कुमार, कर रहे हैं योजनाओं का एलान
चुनाव आयोग पर भड़के तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब आपने पहले ही तय कर लिया है कि कौन सरकार बनाएगा फिर चुनाव क्यों. बिहार से हर साल 3 करोड़ श्रमिक बाहर जाते हैं. इन सभी का फिजिकल वेरिफिकेशन हुआ था या नहीं? मतदाताओं को नाम काटने से पहले क्या उन्हें कोई इस बात की सूचना दी गई थी. क्या 65 लाख मतदाताओं को नोटिस दिया गया. 65 लाख मतदाताओं को अपील करने का क्या मौका दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन आयोग टारगेटेड काम कर रहा है. ऐसे गणना प्रपत्र कितन हैं जिनके पास दस्तावेज नहीं दिए गए. निर्वाचन आयोग सभी बातों को छुपा क्यों रहा.
चुनाव आयोग ने भी दिया बयान
हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के इस दावे के बार में बात करते हुए बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है. चुनाव आयोग ने सपष्ट रूप से मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज किया गया है.तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने डेटा शेयर करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, लेकिन हमने जो लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें. चुनाव आयोग ने जो जानकारी शेयर की है उसमें तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था. चुनाव आयोग की ओर से शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है.
यह भी पढ़ें: Bihar : SIR को लेकर बिहार में बवाल! जानें क्या होती है इसकी प्रक्रिया और इसका असर?
