CM Nitish Kumar New Announcement : बिहार इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार बड़े दाव खेल रहे हैं. उन्होंने अब सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का एलान किया है.
CM Nitish Kumar New Announcement : बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार नई-नई योजना की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के लिए ये साल बेहद खास है. चुनावी साल में उन्होंने अब तक कई एलान कर दिए हैं लेकिन अब उन्होंने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन करने का एलान कर दिया है. चुनाव से पहले उन्होंने सफाईकर्मियों को बड़ा तोहफा तो दिया ही है साथ में वोटरों को लुभाने की अच्छी कोशिश की है. इस आयोग का काम सफाईकर्मियों से जुड़ी हर योजनाओं पर ध्यान देना और उन्हें लागू करवाने पर होगा. इस योजना को लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है.
सफाईकर्मियों के लिए बड़ा एलान
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी और प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने का निर्देश दिया है. यह आयोग सफाईकर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा और सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें: क्या नीतीश को बगावती तेवर दिखा रहे हैं चिराग पासवान? अपनी ही सरकार पर भड़के केंद्रीय मंत्री
आयोग में ये लोग होंगे शामिल
सीएम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 5 सदस्य शामिल होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे. यह आयोग राज्य में सफाई से जुड़े कामों से वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने, उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.
बिहार में कब होगा चुनाव?
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है. उम्मीद है कि बिहार में चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होंगे. चुनाव दो या तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar : SIR को लेकर बिहार में बवाल! जानें क्या होती है इसकी प्रक्रिया और इसका असर?
