Easy Mehndi Design: रक्षाबंधन पर अपने हाथों को खूबसूरत और सिंपल मेहंदी डिज़ाइन्स के सजाएं. यहां देखें 6 आसान डिज़ाइन जो आपके फेस्टिव लुक को और निखार देंगे.
3 August, 2025
Easy Mehndi Design: रक्षाबंधन, भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने का त्योहार है. इस दिन भाई अपनी बहन को आशीर्वाद के साथ साथ गिफ्ट देते हैं. वहीं, बहन भी रक्षासूत्र बांधकर अपना प्यार जाहिर करती हैं. ये त्योहार बहुत ही खास होता है, तभी तो कई दिनों पहले लोग इसके लिए तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. लड़कियां इस दिन खूब सजती हैं, जिसमें मेहंदी भी शामिल होती है. अगर आप भी रक्षाबंधन पर मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं, तो हम आपके लिए 6 सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना देंगे.

फ्लोरल डिज़ाइन
ये डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और सुंदर है. छोटी-छोटी फूल-पत्तियों वाला ये डिजाइन काफी ट्रेंड में भी है. इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को बहुत खूबसूरत बना देता है. अगर आप भी परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो ये डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

रिंग डिज़ाइन
इस तरह के एलिगेंट मेहंदी डिज़ाइन इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसमें आपके हाथ की उंगलियों पर रिंग या बैंड जैसे डिज़ाइन बनाए जाते हैं. ये डिज़ाइन दिखने में जितने सिंपल हैं, उतने ही स्टाइलिश लगते हैं. इस तरह की मेहंदी उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जिन्हें मिनिमल चीजें पसंद है.

सर्कल डिज़ाइन
सर्कल मेहंदी डिज़ाइन भले ही पुराना है, लेकिन ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इस तरह का मेहंदी डिजाइन आप खुद भी अपने हाथों में लगा सकती हैं. रक्षाबंधन पर ये मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर पहने आलिया-करीना जैसे कपड़े, त्योहार पर लगेंगी इन बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा खूबसूरत और हटके

झरोखा डिज़ाइन
झरोखा मेहंदी डिज़ाइन राजस्थानी ऑर्ट से इंस्पायर है. इस तरह की मेहंदी डिजाइन आजकल ब्राइड्स भी अपनी शादी के लिए चुनती हैं. इस तरह के मिनिमल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन हर एज की महिला को पसंद आते हैं.

लेटेस्ट डिज़ाइन
ये मेहंदी डिज़ाइन बहुत नए हैं. लेटेस्ट डिजाइन की ये मेहंदी आर्ट आप रक्षाबंधन पर लगाएंगी, तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी. त्योहार के मौके पर इस तरह की मेहंदी आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक देगी.

मिनिमल डिजाइन
इस तरह के लाइट मेहंदी डिज़ाइन उन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं, जो स्टाइल के साथ साथ एलिगेंस पसंद करती हैं. इस तरह की मेहंदी के लिए किसी त्योहार या ओकेज़न की जरूरत नहीं पड़ती. आप आम दिनों के लिए भी ऐसी सिंपल मेहंदी लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः रेड साड़ी के साथ पहने ये खूबसूरत मैचिंग ब्लाउज, ट्रेडिशनल के साथ मिलेगा ट्रेंडी लुक्स का स्टनिंग कॉम्बिनेशन
