Home Top News ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचित जीत, 6 रनों से इंग्लैंड को चटाई धूल; सीरीज हुई 2-2 से बराबर

ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचित जीत, 6 रनों से इंग्लैंड को चटाई धूल; सीरीज हुई 2-2 से बराबर

by Sachin Kumar
0 comment
IND VS ENG

IND VS ENG : भारत ने ओवल में पांचवां मुकाबला जीत कमाल कर दिया और इस सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है. शुभमन ब्रिगेड ने इंग्लैंड के उन मंसूबों पर पानी फेर दिया जो वह एक रात पहले जीत का सपना देख रही थी.

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी और इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की है. साथ ही सीरीज भी 2-2 से बराबर कर दी है. भारतीय टीम ने कड़ाके इस मुकाबले से 6 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज ड्रॉ होने के बाद भी जीत जैसा उत्साह बना रही है. शुभमन ब्रिगेड ने इंग्लैंड की धरती पर कमाल कर दिया. भारत ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लैंड 367 रनों पर सिमट गई.

आखिरी दिन बदला मैच का रुख

आपको बताते चलें कि आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी और उस वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाएगी. पांचवें दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड के तीन विकेट लेकर उसकी कमर तोड़ने का काम किया और दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लेकर उनका खूब साथ दिया. ऐसे में प्रसिद्ध ने 4 झटके और आकाश दीप को एक विकेट मिला. इसके साथ ही भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत का परचम लहरा दिया और इसके साथ ही युवा टीम का उत्साह सातवें आसमान पर है. साथ ही गिल की युवा टीम ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करके सभी क्रिकेट के पंडितों का मुंह बंद कर दिया.

आखिरी बल्लेबाज को सिराज ने किया क्लीन बोल्ड

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे और जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. इस बीच इंग्लिश टीम ने 23 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और 373 रनों की लीड बना ली और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया. वहीं, जवाब में इंग्लैंड की पारी 367 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया. इस दौरान जो रूट 105 और हैरी ब्रूक की तरफ से 111 रनों की शानदार पारी आने के बाद भी इंग्लैंड इस मुकाबले को जीत नहीं पाई. मोहम्मद सिराज ने जैसे ही आखिरी विकेट के रूप में एटकिंसन को क्लीन बोल्ड किया, भारतीय फैंस और प्लेयर्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. विकेट लेने के बाद सिराज मैदान पर ही दौड़ने लगे और अन्य खिलाड़ी उन्हें गले लगाने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगे.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तीसरे दिन का मैच खत्म, यशस्वी जायसवाल का शतक; बने नए रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?