Test Cricket Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों वाली सीरीज में नतीजे हैरान कर देने वाले थे. सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गया. लेकिन इनमें कई तड़के लगे हैं, जिसने इस सीरीज को और भी ज्यादा खास बना दिया है.
Test Cricket Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट क्रिकेट दर्शकों को खूब पसंद हैं. इस खेल में रोमांच की कमी नहीं है. सीरीज की शुरुआत शांति के साथ हुई लेकिन इसका अंत विवादों के साथ ही हुआ. इस बार के सीरीज में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ है. इसपर हर किसी की नजर ठहर गई थी और आखिरकार सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. इस सीरीज में आपको जितना रोमांच देखने को मिला है, उससे ज्यादा विवादों ने तूल पकड़ लिया है, जिसकी चर्चा दुनिया भर में होने लगी है. फिर चाहे वो गेंद बदलने को लेकर हो या इंग्लैंड टीम का समय बर्बाद करने को लेकर. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस सीरीज में हुई 5 विवादों के बारे में.
ड्यूक्स गेंद की क्वालिटी पर विवाद
इंग्लैंड में ड्यूक्स बॉल का यूज किया जाता है, जिसे लेकर कुछ समय पहले से ही विवाद चल रहा है. इसका असर इस बार के खेले गए टेस्ट सीरीज पर भी दिखाई दिया है. विवाद गेंद की गुणवत्ता को लेकर शुरू हुआ. बॉल के जल्दी नरम हो जाने और बार-बार बदले जाने की दिक्कत को लेकर दोनों टीम परेशान हुई. पूरी सीरीज में गेंद को जल्दी बदलने की शिकायतें आने लगी.
गेंद बदलने को लेकर भी मचा बवाल

वहीं, दूसरा विवाद लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गेंद बदलने को लेकर हुआ. इस दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में दूसरी नई गेंद 10 ओवर बाद ही खराब हो गई जिसके बाद से टीम इंडिया ने अंग्रेजों के खिलाफ आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बदली गई गेंद नियमों के अनुसार उसी समय-सीमा की नहीं थी. भारत का मानना था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इससे फायदा हुआ क्योंकि पुरानी गेंद में स्विंग और सीम कम हो गई थी. भारतीय टीम प्रबंधन ने इसे अनुचित फायदा माना है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : ओवल टेस्ट के दौरान मैदान पर ड्रामा, अंग्रेज कप्तान को लगा डर; ऐसा रहा दूसरे दिन का मुकाबला
स्टोक्स का हाथ न मिलाना

मैनचेस्टर में खेला गया टेस्ट मैच इंग्लैंड की हाथ में था लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतक ने पूरा पास ही पलट दिया था और मैच ड्रॉ करा दिया. वहीं, चौथे टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में जब इंग्लैंड जीत हासिल करने के लिए झेल रही थी तो कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ के लिए जडेजा और सुंदर के सामने हाथ मिलाते हुए मैच ड्रॉ पर खत्म करने की अपील की, लेकिन दोनों ने इसे ठुकरा दिया क्योंकि दोनों अपने शतकों के करीब थे. उसके बाद क्या था जडेजा और सुंदर ने शतक पूरे कर लिए. हालांकि, मैच ड्रॉ होने के बाद स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद से इस बात पर तगड़ बवाल हुआ.
समय बर्बाद करना

चौथा विवाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन हुआ. जब खेल खत्म होने में कुछ समय ही बाकी था उसके पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई ताकि इंग्लैंड को कम ओवर खेलने पड़े और विकेट बच जाए. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके हाथ पर लग गई तो उन्होंंने तुरंत फिजियो को बुलाया और बिना ईलाज के उन्हें वापस भेज दिया. ये बात भारतीय कप्तान गिल को पसंद नहीं आई और ग्राउंड पर ही उन्होंने क्रॉली को जमकर सुनाया. इस दौरान कई खिलाड़ियों की बहस हो गई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे दिन का मैच खत्म, यशस्वी जायसवाल का शतक; बने नए रिकॉर्ड
