IND vs ENG Last Series Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दिसरे दिन भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए हैं
IND vs ENG Last Series Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया. इस दौरान भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए और फिर इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर मामूली बढ़त के साथ ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंडियन टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर बनाया है.
दूसरे दिन का ऐसा रहा मुकाबला
दूसरे दिन के मुकाबले की बात करें तो मैदान पर ड्रॉमा देखने को मिला. जब खेल रोका गया तो अंपायर्स ने खराब रोशनी का हवाला दे दिया. खेल खत्म होने के लगभग 15 मिनट पहले ओली पोप और अम्पायर कुमार धर्मसेना के बीच बातचीत हुई. लाइट मीटर निकाले गए, जहां यानी रोशनी कम पाई गई. इसपर अंपायर्स ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प दिया गया, जिसे उन्होंने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी, लंदन के ग्राउंड पर दिखाएंगे अपना दम
हालांकि, समय ओवरटाइम में था, इसलिए स्टंप्स का एलान कर दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि यशस्वी जायसवाल मैदान पर खुलकर और बेबाक अंदाज में खेल रहे थे. ऐसे में पोप यशस्वी जायसवाल के सामने पेस अटैक ही लाना चाह रहे थे. वो स्पिनर्स लाने से डर रहे थे.
खिलाड़ियों के बीच बहस
ओवल में खेले जा रहे इस मैच के दौरान आखिरी सेशन में खिलाड़ियों के बीच गर्म बहस हुई है. दूसरी गेंद पर साई सुदर्शन को LBW लगा दिया. इस पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीआरएस लिया और तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद जब सुदर्शन वापस पवेलियन जा रहे थे तो उस समय बेन डकेट ने उनसे कुछ कहा, जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा गरम बहस शुरू हो गई. साई सुदर्शन ने पलटकर बेन डकेट को जवाब दिया. इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौटे.
यशस्वी जायसावल ने जड़ा अर्धशतक
गौरतलब है कि दूसरे दिन भारत ने 224 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर ही सिमट गई. अंग्रेजों ने 23 रन की बढ़त के साथ मामूली बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 49 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों जड़ दिए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series : ओवल में दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, कई चुनौतियों के साथ बराबरी के लिए मुकाबला
