Vice President Election : चुनाव आयोग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई.
Vice President Election : उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होने है. इसके पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार यानी आज इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी, जिससे नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 25 अगस्त है.
जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा
बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद ये पद खाली हो गया था. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस पद को छोड़ दिया था. उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में खत्म होना था. हालांकि, संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, अगर चुनाव मीड टर्म में कराए जाते हैं तो जीतने वाले व्यक्ति को पूरे 5 साल का कार्यकाल मिलता है.
नोटिफिकेशन में इन बातों का जिक्र
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 25 अगस्त है.
धनखड़ ने कब संभाला था पद?
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने साल 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था. इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुके हैं. राज्यसभा में अपने सख्त रवैये और बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं.
इसके पहले इन दो उपराष्ट्रपति का इस्तीफा
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के पहले वीवी गिरि ने भी उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद से कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था और 2 जुलाई, 1969 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था. अपना कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले उपराष्ट्रपति वीवी गिरी रहे थे. वहीं, भैरों सिंह शेखावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसका कारण था कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना करना. ऐसे में उन्होंने 21 जुलाई, 2007 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. भेरों सिंह शेखावत के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद 21 दिनों तक खाली रहा था. इसके बाद मोहम्मद हामिद अंसारी को इस पद के लिए चुना गए था.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने दिया इस्तीफा, विपक्ष ने खड़े किए कई सवाल; नए चेहरे की खोज
