Today’s Weather Update : देश की राजधानी समेत उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन दिल्ली में मौसम ने करवट बदल ली है और बेहद धूप हो गई है.
Today’s Weather Update : मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, देश की राजधानी में मौसम ने करवट ले ली है वहां पर धूप हो गई है. लेकिन पहाड़ी इलाकों यानी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. इससे वहां पर तबाही मच सकती है. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
कहां-कहां होगी बारिश
IMD के अनुमान के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. विभाग ने 8 अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले एक हफ्ते मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी जोरदार बारिश हो सकती है, जिसके बाद से बारिश कम हो सकती है.
चेतावनी में ये राज्य भी शामिल
मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में 7 से 12 अगस्त और जम्मू कश्मीर, पंजाब में 12 अगस्त तक भारी की उम्मीद है. हालांकि, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच जोरदार बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से जोरदार बारिश हो सकती है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक दिल्ली में जोरदार धूप देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की उम्मीद जताई है. इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जाएगी. वहीं, पिछले दो दिनों से दिल्ली में धूप खिली हुई है और बादलों का आना-जाना लगा हुआ है.
बिहार और झारखंड में भी ऐसी है हालत
IMD की मानें तो बिहार और झारखंड में भी 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच में तगड़ी बरसात हो सकती है. गौरतलब है कि इस समय बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई नदियां भी उफान पर हैं, जिससे लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : आज भी बरसेंगे बादल, दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश; जारी हुई चेतावनी
