Stock Market Latest News: आज यानी हफ्ते के 5वें बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 24,550 के स्तर पर आ गया और ट्रेड कर रहा.
Stock Market Latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत के टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में निराशा देखने को मिल रही है. हफ्ते के 5वें और आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 24,550 के लेवल पर आकर व्यापार कर रहा है. हालांकि, इसके पहले गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.
इतना लुढ़का बाजार
बता दें कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से मार्केट में लाल निशान देखा जा रहा है. इस दौरान बाजार खुलते ही सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया और निफ्टी 24,550 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, इस दौरान भारती एयरटेल के शेयरों में 3 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है.
बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
वहीं, एक दिन पहले यानी गुरुवार को ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने के एलान के बाद भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ क्लोज हुए. इस दौरान सेंसेक्स 926 अंक उछलकर अंत में 79.27 अंक की बढ़त के साथ 80,623.26 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 21.95 अंक की बढ़त के साथ 24,596.15 अंक पर क्लोज हुआ.
यह भी पढ़ें: Stock Market : आज फिर फिसला बाजार, ट्रंप के धमकी से कांपा मार्केट; एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख
गौरतलब है कि पहले तो अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में रूस से कच्चे तेल के आयात को लेकर उसने 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का एलान किया है.
वैश्विक बाजार का क्या है हाल?
वहीं, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि ब्रॉडर टॉपिक्स इंडेक्स 1.42 फीसदी की रफ्तार से 30,371.78 पर पहुंच गया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत गिर गया.
यह भी पढ़ें: रेपो रेट में नहीं हुई कोई कटौती, लोन की EMI भी नहीं होगी कम; RBI MPC के आ गए नतीजे
