Aamna Sharif Traditional looks: आमना शरीफ का फैशन सेंस बहुत ही क्लासी है. यही वजह है कि आपके लिए उनके कुछ शानदार ट्रेडिशनल लुक्स लाए हैं.
8 August, 2025
Aamna Sharif Traditional looks: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ हमेशा अपने अट्रेक्टिव फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. चाहे उनका रेड कार्पेट लुक हो या फेस्टिव, आमना हमेशा अपनी ड्रेसिंग से हमें नए फैशन गोल्स देती रहती हैं. सबसे ज्यादा उनके ट्रेडिशनल लुक्स वायरल होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ शानदार एथनिक लुक्स लाए हैं, जिनसे आप फेस्टिव सीजन के लिए स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

साड़ी
आमना शरीफ की साड़ी च्वॉइस हमेशा शानदार और रॉयल रही है. उनकी ये नेट साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. आप भी किसी फंक्शन में इस तरह की पेस्टल पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं. स्टाइलिश जूलरी और मेकअप के साथ आप भी अपना साड़ी लुक कम्पलीट करें.

अनारकली सूट
आमना शरीफ का अनारकली सूट पहनने का तरीका बहुत ही खास है. इस तरह के सूट ट्रेडिशनल के साथ साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं. खूबसूरत कढ़ाई और एम्ब्रॉयडरी इन आउटफिट्स की सबसे बड़ी खासियत होती है, जो इन्हें हर मौके के लिए परफेक्ट बनाती है.

लहंगा लुक
आमना शरीफ इस स्टनिंग लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. वो अपने हर लुक से नया फैशन ट्रेंड सेट करती हैं. खूबसूरत प्रिंट्स और लाइट वेट फैब्रिक वाला ये लहंगा काफी कंफर्टेबल और स्टालिश है. फेस्टिव सीजन के लिए ये आउटफिट बेस्ट है.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये डायमंड ब्रैसलेट्स, उनकी कलाई पर हमेशा चमकेगा आपका दिया तोहफा

शरारा सूट
आमना शरीफ का शरारा लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है. आप भी स्लीक हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ इस तरह के शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं. रक्षाबंधन या बाद के त्योहारों के लिए ये लुक बढ़िया रहेगा.

चुड़ीदार कुर्ता सेट
अगर आप भी आमना शरीफ की तरह सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह का चूड़ीदार कुर्ता सेट का ऑप्शन भी देख सकती हैं. ये लुक हर त्योहार और पूजा के लिए अच्छा है. आप इस तरह के कुर्ते को प्लाजों के साथ भी पहन सकती हैं.

फ्यूजन फैशन
आमना शरीफ ट्रेडिशनल आउटफिट को एक मोडर्न ट्विस्ट देना अच्छी तरह से जानती हैं. यहां उन्होंने गुलाबी रंग का मॉर्डन लहंगा पहना. ट्रेडिशनल चोली स्टाइल उनके लुक को और शानदार बना रहा था. स्टाइलिश एम्ब्रॉयडरी ने उनके आउटफिट को परफेक्ट फेस्टिव च्वॉइस बनाया.
यह भी पढ़ेंः इन 6 खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के साथ सजाएं अपने हाथ, रक्षाबंधन पर लगेंगी सबसे खास
