Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार की यात्रा पर हैं. वह सीतामढ़ी में मौजूद हैं. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.
Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के सीतामढ़ी का दौरा करने पहुंचे हैं. इस कड़ी में उन्होंने पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी है. ये मंदिर माता सीता का जन्मस्थल माना जाता है. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं. इस दौरान वह पुनौराधाम मंदिर पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास किया है. इस परियोजना की लागत 890 करोड़ रुपये है. इसकी जानकारी खुद अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दिया है.
सीतामढ़ी में मंदिर का भूमि पूजन
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर परिसर का निर्माण को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के विकास योजना की आधारशिला रखी है. इसका मकसद धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है. यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके.
सोशल मीडिया पर शाह का पोस्ट
बता दें कि इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए सौभाग्य और खुशी का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा. उन्होंने आगे लिखा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा.
विपक्ष पर निशाना
इस दौरान अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने वोटर लिस्ट को लेकर हो रहे हंगामे पर बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक नौटंकी बंद कर देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल चुनाव हारने के लिए भूमिका बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Putin And Doval Meet : पुतिन से मिले डोभाल, टैरिफ धमकियों के बीच अमेरिका को दिखाया दम
