Karachi Mehendi Design:अगर आप भी इस रक्षाबंधन, ईद या किसी शादी में अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, तो कराची मेहदी डिजाइन लगाएं.
8 August, 2025
Karachi Mehendi Design: त्योहार हो, शादी हो या कोई खास फंक्शन, मेहंदी लगाना भारतीय और पाकिस्तानी परंपरा का अहम हिस्सा है. खासकर कराची स्टाइल मेहंदी अपने खूबसूरत डिज़ाइन्स, बारीक डिटेलिंग और रॉयल टच के लिए जानी जाती है. ये मेहंदी न सिर्फ देखने में शानदार लगती है, बल्कि इसकी डिज़ाइनिंग में जो पाकिस्तानी फिनिशिंग होती है, वो हर किसी का ध्यान खींचती है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कराची स्टाइल मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं.

जालदार मेहंदी
ये डिज़ाइन फूलों की पंखुड़ियों के साथ जालीदार पैटर्न में बनते हैं. आप इसे हथेली के साथ साथ बैक हैंड पर भी बनवा सकती हैं. इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन बहुत क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देता है.

अरबी स्टाइल
अरबी मेहंदी डिजाइन भी हमेशा फैशन में रहते हैं. इसमें कराची के मोटिफ्स के साथ अरबी मेहंदी का बोल्ड टच शामिल होता है. ये डिज़ाइन यंग लड़कियों के बीच कुछ ज्यादा ही पॉपुलर है. त्योहार पर आप भी ट्राई करें.

बेल डिज़ाइन
पतली बेलों वाला मेहंदी डिज़ाइन भी काफी पसंद किया जाता है. ये बेल डिजाइन वाली मेहंदी ना सिर्फ पाकिस्तान में, बल्कि भारत में भी काफी ट्रेंड में हैं. ये डिज़ाइन काफी सिंपल होते हुए भी रॉयल लगते हैं.
यह भी पढ़ेंःइन 6 खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के साथ सजाएं अपने हाथ, रक्षाबंधन पर लगेंगी सबसे खास

मंडाला फ्यूज़न
मंडाला डिजाइन के साथ स्क्वायर या डायमंड शेप बॉक्स पैटर्न वाली ये मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. रक्षाबंधन या फिर करवाचौथ के लिए आप इस तरह के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं.

फिंगर-टिप
अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो फिंगर टिप्स मेहंदी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. आप पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने की बजाय, सिर्फ उंगलियों पर इस तरह के डिजाइन बनवा सकती हैं.

ब्राइडल स्टाइल
शादी या सगाई के लिए इस तरह के कराची मेहंदी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहते हैं. ये डिज़ाइन हथेली से लेकर कलाई तक आपके हाथों की पूरी सजावट कर देते हैं. ये मेहंदी पैटर्न आपके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना देंगे.
यह भी पढ़ेंः Aamna Sharif के स्टनिंग ट्रेडिशनल लुक्स से लें फेस्टिव स्टाइलिंग टिप्स, हर बार दिखेंगी ब्यूटीफुल
