Most Loved Web Series: अगर आप ये सोच रहे हैं कि ‘पंचायत’ या ‘मिर्जापुर’ को ऑडियन्स ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है, तो आप गलत हैं. दरअरल, एक और सीरीज है जो 2025 में सबसे ज्यादा देखी गई है. आप भी जानें नाम.
9 August, 2025
Most Loved Web Series: 2025 में इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक नया चैम्पियन सामने आया है. वो कोई और नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ है. इस सीरीज़ ने बिना किसी लंबी स्टार कास्ट, बिना किसी गॉसिप और ग्लैमर के, इंडियन ओटीटी की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है. ‘पंचायत’, ‘मिर्जापुर’ और ‘आश्रम’ जैसे सुपरहिट वेब शोज को पीछे छोड़ते हुए, ये 8 एपिसोड वाली कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज़ सबसे आगे निकल गई है. 27.7 मिलियन व्यूज के साथ ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज़ बन चुकी है. इस क्राइम थ्रिलर को IMDb पर 7.6/10 रेटिंग दी है.
दिलचस्प कहानी
‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ डॉ. राज नागपाल की कहानी पर बेस्ड है, जो एक सक्सेसफुल सर्जन है. हालांकि, उसकी फैमिली लाइफ में खुशी नहीं है. उसकी बेटी ईरा मानसिक बीमारी से जूझ रही है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक नर्स ईरा की देखभाल करने आती है. कुछ समय बाद डॉ. राज और उसका अफेयर हो जाता है. फिर ईरा की बर्थडे पार्टी पर सब कुछ बदल जाता है, जब रोशनी की लाश मिलती है. डॉ. राज को उसके बॉडी के पास देखकर हर किसी को उसी पर शक हो जाता है. अब ये मर्डर है, या कुछ और? जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, फैमिली के कई राज़ सामने आते हैं. मामला कोर्ट तक पहुंचता है, जहां पंकज त्रिपाठी इस केस के वकील होते हैं. आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ देखनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज, लिस्ट देखकर आप भी बना लें अपनी नई वॉचलिस्ट
सीरीज की पॉपुलैरिटी
पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ ने ओरमेक्स मीडिया के टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल शोज़ ऑफ 2025′ की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ और ‘पंचायत सीजन 4’ का नाम है. ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ वेब सीरीज़ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, बरखा सिंह, सुरवीन चावला और खुशबू आत्रे जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंःWar 2 से पहले ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस जर्नी पर डालें नज़र, दे चुके हैं एक से बढ़कर एक हिट्स
