Delhi Weather Update : आज रक्षाबंधन के पर्व पर देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर देखा जा रहा है. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
Delhi Weather Update : देश की राजधानी में मौसम ने करवट ले ली है. रक्षाबंधन के खास मौके पर जगह-जगह पर जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भा झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार राजस्थान हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में रेट अलर्ट जारी किया है. दिनभर मध्यम से भारी होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
दिल्ली का तापमान हुआ कम
भारी बारिश की वजह से दिल्ली में अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उड़ानें भी हुई प्रभावित
भारी बारिश की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है. एयरपोर्ट प्रशासन ने आगे कहा कि भारी बारिश की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इस दौरान इंडिगो ने सोशल मीडिया एक्स पर एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को शहर में यातायात जाम के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. एयरलाइन ने यात्रियों को समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचने और संभव हो तो दूसरे ऑप्शन अपनाने की भी सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि आज हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई सड़कों पर पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें: Weather: राजधानी समेत कई राज्यों में बारिश फिर बरसाएगी कहर, करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना
