Blouse Back Design : जिन लड़कियों को साड़ी बहुत पसंद होती हैं उनके पास ब्लाउज का भी अच्छा कलेक्शन हो जरूरी तो नहीं है.
Blouse Back Design : कई लड़कियों को साड़ी स्टाइल करना बहुत पसंद होता है. लेकिन कई बार वो साड़ी तो कैरी कर लेती हैं लेकिन वह एक तरह के ब्लाउज के डिजाइन को कैरी करके बोर हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपके पास साड़ी का अच्छा कलेक्शन है और आप ब्लाउज बनवाने जा रही हैं तो एक बार इस आर्टिकल पर नजर डाल लें. ये ब्लाउज के डिजाइन न केवल आपको ऊपर अच्छे लगेंगे बल्कि आपके लुक को बहुत खास बना देंगे.
मल्टीलेयर डिजाइन

इस तरह के मल्टीलेयर डिजाइन हैवी साड़ियों के साथ कमाल लगते हैं. आपके पास भी अगर सिल्क की हैवी साड़ी है तो आप इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं.
डीप वी नेक

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन ब्लाउज डिजाइन हर तरह की साड़ियों के साथ खूबसूरत लगते हैं, फिर चाहे वो सिल्क हो या शिफॉन की साड़ी. आप इन्हें हर तरह की पार्टी या फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Payal Designs For Teej : इस तीज अपनी पत्नी को दें खूबसूरत डिजाइन के पायल, देख हर कोई करेगा तारीफ
डोरी डिजाइन

डोरी ब्लाउज डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं. ब्लाउज के इस डिजाइन में आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और इसे कैरी कर और भी ज्यादा स्टाइलिश लग सकती हैं.
बैक कट

ब्लाउज के बैक कट डिजाइन हर किसी को पसंद आ जाते हैं. ये दिखने में भले ही बेहद सिंपल हैं लेकिन पहनने में उतने ही स्टाइलिश. कॉटन की साड़ियों के साथ ये डिजाइन और भी ज्यादा एलिगेंट लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Sandal For Ethic Wear : इंडियन वियर के साथ Sandals के ये डिजाइन आपके लुक को बनाएंगे और भी ज्यादा क्लासी
