Home Lifestyle भारत के वो सबसे रहस्यमयी गांव, जहां घूमने दूर-दूर से आते हैं लोग, आप भी बना सकते हैं प्लान!

भारत के वो सबसे रहस्यमयी गांव, जहां घूमने दूर-दूर से आते हैं लोग, आप भी बना सकते हैं प्लान!

by Jiya Kaushik
0 comment
India's most mysterious villages

India’s most mysterious villages: भारत के ये रहस्यमयी और खूबसूरत गांव न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनोखे संगम के लिए भी प्रसिद्ध हैं.

India’s most mysterious villages: भारत केवल अपने ऐतिहासिक स्मारकों और बड़े शहरों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अद्भुत और रहस्यमयी गांवों के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है. यहां के कई गांव अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, अनोखी परंपराओं और विशिष्ट संस्कृति के कारण विदेशी पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं. इन जगहों पर पहुंचना और वहां का अनुभव लेना कई यात्रियों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.

मलाना

हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित मलाना गांव अपनी अनोखी संस्कृति और रहस्यमयी परंपराओं के लिए मशहूर है. यहां के लोग खुद को सिकंदर महान की सेना का वंशज मानते हैं. बाहरी लोगों के लिए यहां खास नियम हैं, जो इसे और भी रहस्यमयी बनाते हैं. अलग-थलग जीवनशैली और प्राकृतिक सुंदरता विदेशी यात्रियों को बार-बार यहां खींच लाती है.

खोनोमा

नगालैंड का खोनोमा गांव एशिया का पहला ‘ग्रीन विलेज’ माना जाता है. यह अपनी सफाई, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की जनजातीय संस्कृति और चारों ओर फैले प्राकृतिक नजारे विदेशी सैलानियों को एक अद्वितीय अनुभव देते हैं.

मावलीनॉन्ग

मेघालय का मावलीनॉन्ग गांव एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है. यहां सफाई को अत्यधिक महत्व दिया जाता है और पूरा गांव फूलों से सजा रहता है. यहां का ‘लिविंग रूट ब्रिज’ इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिसे देखने के लिए पर्यटक दुनिया भर से आते हैं.

किब्बर

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित किब्बर दुनिया के सबसे ऊंचे बसे हुए गांवों में गिना जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, साफ नीला आसमान और बौद्ध मठ इसकी पहचान हैं. यह साहसिक यात्रा और शांति के प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है.

कुरुंग

अरुणाचल प्रदेश का कुरुंग गांव अपनी अनोखी जनजातीय परंपराओं और हरे-भरे नजारों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की स्थानीय संस्कृति विदेशी सैलानियों को एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है.

चोपता

उत्तराखंड का चोपता गांव तुंगनाथ मंदिर और चंद्रशिला ट्रैक का बेस पॉइंट है. इसे ‘भारत का मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, बर्फीले पहाड़ और शांत वातावरण विदेशी पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.

भारत के ये रहस्यमयी और खूबसूरत गांव न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनोखे संगम के लिए भी प्रसिद्ध हैं. यहां आने वाले विदेशी पर्यटक अपने अनुभव को जीवनभर याद रखते हैं, जो इन गांवों को भारत की सच्ची पहचान बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में वन मंत्री का बड़ा ऐलान! पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में बनेंगे छह इको पार्क

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?