खेड़ा ने कहा कि 2016 में हमसे वादा किया गया था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उनके वादों पर मत जाइए.वे सरकार चलाना नहीं जानते. वे केवल शब्दों की बाजीगरी जानते हैं.
Srinagar News: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर अंकुश लगाने में असमर्थ होने और इसके बजाय ‘शब्दों की बाजीगरी’ करने का आरोप लगाया. श्री खेड़ा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक अनशन में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान खेड़ा ने कुलगाम में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि 2016 में हमसे वादा किया गया था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उनके वादों पर मत जाइए. वे सरकार चलाना नहीं जानते. वे केवल शब्दों की बाजीगरी जानते हैं. खेड़ा ने कहा कि हमारा और आपका ध्यान भटकाने के लिए हर दिन एक नया नाटक होगा. हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री न तो अभी सरकार चला पा रहे हैं और न ही भविष्य में चला पाएंगे.
हमलावर कैसे आए, देश को बताएं मोदी
कुलगाम के अकाल वन क्षेत्र में रविवार को 10वें दिन भी जारी मुठभेड़ में कम से कम दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की. 1 अगस्त को शुरू किए गए अभियान में दो आतंकवादी भी मारे गए. खेड़ा ने कहा कि निर्वाचित सरकार से ज्यादा शक्तियां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पास हैं. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र शासित प्रदेश की व्यवस्था जारी रहती है, तो बहुत सारी बाध्यताएं होंगी. हाथ बंधे होने के कारण बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी. पहलगाम हमलावरों के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बारे में पूछे जाने पर खेड़ा ने कहा कि सरकार को देश को बताना चाहिए कि हमलावर कैसे आए. वे मारे गए हैं, यह अलग बात है, लेकिन वे कैसे आए? हमें यह बताओ. और कितने और हैं? अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी के बारे में पूछे जाने पर खेड़ा ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को एक कमज़ोर देश मानते हैं. वह मोदी को देखते हैं और सोचते हैं कि मोदी ही भारत है.
सरकार की विदेश नीति विफल
खेड़ा ने कहा कि भारत मोदी से कहीं बड़ा है. यह एक शक्ति है. अगर किसी ने अमेरिका को भारत की असली ताकत दिखाई है, तो वह 1971 में इंदिरा गांधी थीं. उन्होंने कहा कि ट्रंप को समझना चाहिए कि भारत की ताकत एक अलग चीज़ है, और मोदी प्रधानमंत्री हैं. उनसे पहले कई प्रधानमंत्री हुए हैं और उनके बाद भी और होंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति विफल रही है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी देश ने सार्वजनिक रूप से भारत का समर्थन नहीं किया. मुझे एक भी देश बताइए जो भारत के साथ खड़ा रहा हो और कहा हो कि पाकिस्तान ने गलत किया. अगर नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे आपके पड़ोसी आपके खिलाफ हैं, तो यह कैसी विदेश नीति है? अभी दो महाशक्तियां हैं – अमेरिका और चीन. दोनों ही आपके खिलाफ काम कर रहे हैं और पाकिस्तान दोनों का फायदा उठा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार, PM ने दी चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
