CBSE to Launch Community Radio Soon: CBSE का यह नया प्रयास न केवल शिक्षा को और सुलभ बनाएगा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच एक मजबूत संवाद का पुल भी तैयार करेगा.
CBSE to Launch Community Radio Soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब एक नया कदम उठाने जा रहा है, जो छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के लिए संचार और ज्ञान का एक नया माध्यम बनेगा. जल्द ही CBSE अपना खुद का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन स्थापित करने जा रहा है, जिससे शिक्षा से जुड़ी जानकारियां और विषयवस्तु सीधे और प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंच सकेंगी.
कम्युनिटी रेडियो की योजना
हाल ही में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में CBSE ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. अगले छह महीनों में हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ परामर्श बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. साथ ही, इसके वित्तीय पहलुओं पर भी काम किया जाएगा.
शिक्षा के लिए नया माध्यम
CBSE पहले से ही “शिक्षा वाणी” नामक पॉडकास्ट चला रहा है, जो कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए समय पर और सरल भाषा में विषय सामग्री उपलब्ध कराता है. अब तक इसमें लगभग 400 ऑडियो सामग्री अपलोड की जा चुकी हैं, जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप हैं. रेडियो स्टेशन शुरू होने के बाद इस सामग्री का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा.
कम्युनिटी रेडियो की खासियत
कम्युनिटी रेडियो, रेडियो प्रसारण का तीसरा महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है, जो न सार्वजनिक सेवा प्रसारण है और न ही व्यावसायिक. यह स्थानीय समुदाय द्वारा संचालित होता है और स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि जैसे मुद्दों पर स्थानीय भाषा में चर्चा का मंच प्रदान करता है. इससे लोगों के बीच सीधा जुड़ाव बनता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां अन्य माध्यम सीमित हैं.
भारत में कम्युनिटी रेडियो की स्थिति
वर्तमान में भारत में 540 स्वीकृत कम्युनिटी रेडियो स्टेशन हैं, जो गैर-लाभकारी संगठनों जैसे शैक्षणिक संस्थानों, एनजीओ और सोसाइटी द्वारा संचालित होते हैं. सरकार भी ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इसकी वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
CBSE का यह नया प्रयास न केवल शिक्षा को और सुलभ बनाएगा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच एक मजबूत संवाद का पुल भी तैयार करेगा. कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से शिक्षा अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आवाज के जरिए हर घर तक पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार, PM ने दी चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
