Home Top News ‘डेड इकॉनमी’ पर पीएम का जवाब, ‘भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!’

‘डेड इकॉनमी’ पर पीएम का जवाब, ‘भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!’

by Jiya Kaushik
0 comment
PM Modi on Indian Economy

PM Modi on Indian Economy: पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को लेकर कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य में अभूतपूर्व प्रगति के साथ देश न केवल अपनी अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है बल्कि वैश्विक नेतृत्व की ओर भी कदम बढ़ा रहा है.

PM Modi on Indian Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि भारत तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह गति “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की भावना और स्पष्ट नीयत के साथ ईमानदार प्रयासों से हासिल हुई है. यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को “डेड इकॉनमी” कहकर तंज कसा था.

तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंची है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह उपलब्धि स्पष्ट नीयत, ठोस नीतियों और लगातार सुधार के प्रयासों का नतीजा बताया.

इंफ्रास्ट्रक्चर में रिकॉर्ड विकास

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 में मेट्रो रेल सेवा केवल 5 शहरों तक सीमित थी, लेकिन आज 24 शहरों में 1,000 किलोमीटर से अधिक का मेट्रो नेटवर्क है, जिससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है. रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण में भी ऐतिहासिक प्रगति हुई है, स्वतंत्रता से 2014 तक 20,000 किमी रेल लाइन विद्युतीकृत हुई थी, जबकि पिछले 11 सालों में यह 40,000 किमी तक पहुंच गई है. हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 160 से अधिक हो गई है और राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या 3 से बढ़कर 30 हो गई है.

शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांति

स्वास्थ्य क्षेत्र में 2014 तक 7 एम्स थे, जो अब 22 हो गए हैं. मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 704 हो गई है और एक लाख से अधिक नई सीटें जोड़ी गई हैं. उच्च शिक्षा में भी IIT की संख्या 16 से 23, IIIT की संख्या 9 से 25 और IIM की संख्या 13 से 21 हो गई है.

आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर

पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में भारत का कुल निर्यात 468 अरब डॉलर था, जो अब 824 अरब डॉलर हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 6 अरब डॉलर से बढ़कर 38 अरब डॉलर और ऑटोमोबाइल निर्यात 16 अरब डॉलर से दोगुना होकर भारत को चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निर्यातक बना चुका है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत को मजबूत करती हैं.

तकनीक और भविष्य की दिशा

प्रधानमंत्री ने तकनीकी आत्मनिर्भरता को अगली बड़ी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि भारत AI, सेमीकंडक्टर और स्पेस मिशनों में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है. ‘मेड इन इंडिया’ चिप जल्द ही उपलब्ध होगी और भारत 50% से अधिक वैश्विक रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन का हिस्सा बन चुका है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार, PM ने दी चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?