Home Top News AFC U20: दो दशक का इंतज़ार खत्म, भारत ने AFC U20 महिला एशियन कप में बनाई जगह

AFC U20: दो दशक का इंतज़ार खत्म, भारत ने AFC U20 महिला एशियन कप में बनाई जगह

by Jiya Kaushik
0 comment
AFC U20 Women’s Asian Cup

AFC U20 Women’s Asian Cup: यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला फुटबॉल के बढ़ते कद और आत्मविश्वास का प्रमाण है. आने वाले टूर्नामेंट में टीम से और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

AFC U20 Women’s Asian Cup: भारतीय फुटबॉल के लिए यह ऐतिहासिक पल है. 20 साल के वनवास के बाद भारतीय अंडर-20 महिला टीम ने AFC U20 महिला एशियन कप में क्वालीफाई कर लिया है. म्यांमार के खिलाफ निर्णायक जीत ने इस सफर को यादगार बना दिया. बता दें, 2006 के बाद पहली बार भारत की अंडर-20 महिला टीम AFC U20 महिला एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर पाई है.

गोल का सुनहरा पल

थुवुना स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के अंतिम क्वालीफायर मैच में भारत ने म्यांमार को 1-0 से हराया. 27वें मिनट में पूजा ने निर्णायक गोल दागकर भारत को बढ़त दिला. यह गोल सिर्फ स्कोरबोर्ड पर बदलाव नहीं था, बल्कि दो दशक की मेहनत और उम्मीदों का फल था.

पहला हाफ भारत के नाम

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. तीसरे मिनट में नेहा और सिबानी देवी ने म्यांमार के गोल को चुनौती दी, हालांकि सफलता नहीं मिली. लेकिन आधे घंटे से पहले पूजा के गोल ने माहौल बदल दिया और भारतीय खेमे का आत्मविश्वास बढ़ा दिया.

दूसरे हाफ में म्यांमार का दबदबा

दूसरे हाफ में म्यांमार ने जबरदस्त वापसी की कोशिश की. गोलकीपर मोनालिशा देवी कई बार भारत की ढाल बनकर खड़ी रहीं. 48वें मिनट में उन्होंने एक अहम बचाव किया, जबकि अंतिम दस मिनटों में उन्होंने गोल लाइन से गेंद को हटाकर म्यांमार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अंतिम क्षणों का रोमांच

90वें मिनट में म्यांमार ने फिर गोल करने का मौका बनाया, लेकिन किस्मत भारत के साथ थी. इसके तुरंत बाद भारत ने काउंटर अटैक किया, जहां सुलंजना राउल का हेडर क्रॉसबार से टकराया. अंत में भारत ने बढ़त बनाए रखी और ऐतिहासिक जीत हासिल की.

2006 के बाद पहली बार भारत की अंडर-20 महिला टीम AFC U20 महिला एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर पाई है. यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला फुटबॉल के बढ़ते कद और आत्मविश्वास का प्रमाण है. आने वाले टूर्नामेंट में टीम से और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Test Cricket Controversy : टेस्ट क्रिकेट के वो विवाद जिसने खींचा सबका ध्यान, खिलाड़ियों ने भी दिखाई आंख

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?