no 1 Animated Film: एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. अब इस फिल्म ने ‘द लॉयन किंग’ (The Lion King) को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 एनिमेटेड मूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है.
11 August, 2025
no 1 Animated Film: पौराणिक कथा पर बेस्ड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू बिखेरा है कि अब ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. 17 दिनों के सफर में इस फिल्म ने ना सिर्फ कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘द लायन किंग’ (The Lion King) को भी पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 17वें दिन तक 165.14 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इसके बाद ये भारत में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली एनिमेटेड मूवी बन चुकी है.
हॉलीवुड मूवी से छीना खिताब
पहले नंबर वन एनिमेटेड मूवी की खिताब ‘द लायन किंग’ के पास था, जिसने भारत में लगभग 158 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ये मुकाम हासिल कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 182 करोड़ रुपये के पार हो चुका है. 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुरू से ही फैन्स को अपने शानदार विज़ुअल्स, दमदार म्यूज़िक और इमोशनल कहानी से बांधे रखा. भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा पर बेस्ड ये कहानी बच्चों और हर उम्र के लोगों को लुभा रही है.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर छाया Saiyaara का रोमांस, अहान-अनीत की जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
लोगों का जबरदस्त प्यार
‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों के बीच भी ‘महावतार नरसिम्हा’ ऑडियन्स को सिनेमाघरों में खींचकर लाने में कामयाब रही है. हालांकि, 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली “कुली” और “वॉर 2” जैसी बड़ी फिल्मों से इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है. हां, मगर तब तक ये फिल्म कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. फिल्म को मिल रहे लोगों के प्यार को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने भगवान विष्णु के दस अवतारों पर बेस्ड फिल्म सीरीज़ बनाने की अनाउंसमेंट की है. ‘महावतार नरसिम्हा’ के बाद लोग साल 2027 में महावतार परशुराम देखेंगे. 2029 में महावतार रघुनंदन, 2031 में महावतार धावकादेश, 2033 में महावतार गोकुलानंद, 2035 में महावतार कल्कि पार्ट 1 और आखिर में महावतार कल्कि पार्ट 2 आएगी. बात करें फिल्म की डबिंग टीम की, तो ‘महावतार नरसिम्हा’ में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और प्रियंका भंडारी ने मेन किरदारों को अपनी आवाज़ दी है. इस फिल्म ने भारतीय एनिमेशन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.
यह भी पढ़ेंः OTT पर धमाल मचाने आ रही है Son of Sardaar 2, हंसी, ठहाके के साथ देखें अजय देवगन का स्वैग
