Cristiano Engaged To Georgina : पुर्तगाल के जाने माने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 9 साल डेट करने के बाद सगाई कर ली है.
Cristiano Ronaldo Engaged To Georgina : फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड Georgina के साथ सगाई कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी है. रोनाल्डो और जॉर्जिना ने 9 साल डेट करने के बाद फैन्स के साथ ये खुशी शेयर की है. दोनों ने 2017 में अपने रिश्ते को दुनिया के सामने रखा था. अब उन्होंने सगाई कर ली है. इस खबर से फैन्स बहुत खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
जॉर्जिना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की फोटो शएयर की है. इसमें वह एक बड़ी सी रिंग पहनी दिख रही है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हां मैं आपसे प्यार करती हूं. इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में.
9 साल से कर रहे हैं डेट
यहां पर आपको बता दें कि रोनाल्डो और जॉर्जिना साल 2016 से एक-दूसरे के साथ हैं और अब 9 साल के बाद से दोनों ने सगाई कर ली है. दोनों की मुलाकात एक ब्रांड स्टोर में हुई थी जिसके बाद से दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गे. साल 2017 में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : ओवल टेस्ट के दौरान मैदान पर ड्रामा, अंग्रेज कप्तान को लगा डर; ऐसा रहा दूसरे दिन का मुकाबला
4 बच्चों के पिता है रोनाल्डो
बता दें कि रोनाल्डो और जॉर्जिना के 4 बच्चे हैं. उनके दो बच्चे एवा मारिया और मातेआ का जन्म 2017 में हुआ. इसके बाद 2022 में जॉर्जिना ने बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया. इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2010 में हुआ था. जॉर्जिना फिलहाल सभी बच्चों की देखभाल कर रही हैं.
900 गोल कर चुके हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो शानदार प्लेयर हैं. रोनाल्डो ने साल 2024 में क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल कर दिया है. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा भी वह अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Test Cricket Controversy : टेस्ट क्रिकेट के वो विवाद जिसने खींचा सबका ध्यान, खिलाड़ियों ने भी दिखाई आंख
