Saiyaara: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को अब भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर पहला अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
13 August, 2025
Saiyaara: बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करना हर नए एक्टर का सपना होता है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने इस सपने को सच कर दिखाया है. मोहित सूरी (Mohit Suri)के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ (Saiyaara) फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने न सिर्फ फैन्स का दिल जीता, बल्कि अब उन्होंने IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें ये अवॉर्ड IMDb के पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज रैंकिंग पर बेस्ड है, जो दुनियाभर के यूज़र्स के एंगेजमेंट को देखता है. जुलाई में अहान पांडे इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे. ‘सैयारा’ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी दूसरे और अनीत पड्डा तीसरे नंबर पर रहीं.
अहान की खुशी
अहान पांडे ने इसे अपने करियर का पहला और बेहद खास अवॉर्ड बताया. उन्होंने कहा- ‘सीधे ऑडियन्स से ये अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है. IMDb पर फिल्में ढूंढ़ने वाला वो 12 साल का लड़का आज यहां है. मैंने इसका सिर्फ सपना देखा था’. अहान के अलावा अनीत पड्डा ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘सैयारा’ और मेरे काम को दुनियाभर में पसंद किया जाना ही सबसे बड़ा अवॉर्ड है. ये अवॉर्ड मैं फिल्म की पूरी टीम, आदित्य सर, मोहित सर और अपने को स्टार अहान को डेडिकेट करती हूं. वाणी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत यादगार और इमोशनल रहा.’

यह भी पढ़ेंः Mahavatar Narsimha का महा धमाका! शाहरुख खान की फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 17 दिन में रचा इतिहास
बॉक्स ऑफिस पर कमाई
‘सैयारा’ एक स्ट्रगलर म्यूजिशिन कृष्ण कपूर (अहान) और राइटर वाणी बत्रा (अनीत) की कहानी है. वाणी की डायरी के वर्ड्स कृष्ण के गीत बनते हैं और इसी सफर में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि, किस्मत एक ऐसा मोड़ लाती है जो उन्हें जुदा कर देता है. खैर, ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा और अहान पांडे के अलावा वरुण बडोला, राजेश कुमार और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे कलाकार भी हैं. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब मोहित सूरी की ‘सैयारा’ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट बन चुकी है.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते OTT होगा जबरदस्त धमाका, सस्पेंस से हॉरर और कॉमेडी तक, आपकी बिंज लिस्ट है तैयार!
