Home Top News लंदन में तिरंगा फहराकर भारतीयों ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, भारत-ब्रिटेन रिश्तों पर भी हुई चर्चा

लंदन में तिरंगा फहराकर भारतीयों ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, भारत-ब्रिटेन रिश्तों पर भी हुई चर्चा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
independence day in london

79th Independence Day: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने तिरंगा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया. इंडिया हाउस प्रांगण में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी.

London: भारतीय मूल के सैकड़ों लोग शुक्रवार को संगीत, नृत्य और देशभक्ति के नारों के साथ देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में एकत्र हुए. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने तिरंगा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया. इसके बाद एल्डविच स्थित इंडिया हाउस प्रांगण में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी. इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश पढ़े. दोरईस्वामी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल भारतीय नागरिकों के लिए, बल्कि प्रवासी भारतीयों सहित भारत के मित्रों के लिए भी भारत आने और भारत के साथ फिर से जुड़ने का अवसर है. उन्होंने कहा कि यहां हमारे सभी समुदायों के लोग मौजूद थे, जो भारत की रंग-बिरंगी छटा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

मुक्त व्यापार समझौता मील का पत्थर

कहा कि कश्मीर से लेकर केरल तक, पंजाब से लेकर उत्तर पूर्व तक सभी समुदायों का यहां प्रतिनिधित्व था. यह एक शानदार एहसास है क्योंकि यह सभी के लिए भारत की भावना से जुड़ने का एक मौका है. झंडे को सलामी देने और गर्व के साथ झंडा उठाने का. भारत-ब्रिटेन संबंधों पर विचार करते हुए राजदूत ने इस साल की शुरुआत में हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के महत्वपूर्ण मील के पत्थर का उल्लेख किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि द्विपक्षीय संबंध सभी क्षेत्रों में आगे और भी बेहतर दिनों के लिए तैयार हैं. दोरईस्वामी ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता भविष्य के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. हम 79 वर्षों से एक स्वतंत्र देश और एक दूरदर्शी सभ्यता रहे हैं. हम अपने अतीत पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते, हमें अपने अतीत पर गर्व है, हम उन घटनाओं से सबक लेते हैं जो सुखद नहीं रही हैं, लेकिन हम मानते हैं कि यात्रा आगे बढ़नी है और हमें आगे देखना होगा.

योगेश अलेकारी हुईं सम्मानित

अठावले ने पीटीआई-भाषा से हिंदी में बात करते हुए कहा कि आज मुझे ब्रिटेन में बसे प्रवासी भारतीयों से बातचीत करने और यहां जीवन के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिला. मुझे प्रधानमंत्री मोदी जी तक यह संदेश पहुंचाने में खुशी होगी कि ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय इस देश से इतना गहरा प्रेम करते हैं और स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति के जोश के साथ मनाते हैं. अतिथि मंत्री और उच्चायुक्त ने अटलांटिक महासागर को अकेले और बिना किसी सहारे के पार करने वाली दुनिया की पहली अश्वेत महिला अनन्या प्रसाद और भारत निर्मित मोटरसाइकिल से यूरोप और अफ्रीका की यात्रा करने की उपलब्धि के लिए योगेश अलेकारी को सम्मानित किया.

सरदार करतार सिंह के वंशज भी सम्मानित

इस समारोह में सम्मानित होने वालों में महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार करतार सिंह सराभा के ब्रिटेन निवासी वंशज सुखजिंदर कौर और उनके पोते आशान सिंह भी शामिल थे. सरदार करतार सिंह सराभा का जन्म मई 1896 में हुआ था और उन्हें नवंबर 1915 में मौत की सजा सुनाई गई और फांसी दे दी गई. वह 15 साल की उम्र में ग़दर क्रांतिकारी पार्टी में शामिल हो गए, जो पार्टी के दिग्गज संस्थापक सोहन सिंह भकना से प्रेरित थे. दोराईस्वामी ने अपने समापन भाषण में बताया कि यह जानकर बहुत गर्व होता है कि हमारे बीच ऐसे कई परिवार हैं जिनके पूर्वजों ने भारत की आजादी में कई तरह से योगदान दिया. कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें वायलिन वादन और ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ की देशभक्ति धुनों पर कथक और भरतनाट्यम प्रदर्शन शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः इजरायल-भारत दोस्ती पर जोर: हर्जोग और नेतन्याहू ने स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दी शुभकामनाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?