Independence Day 2025: लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर राहुल गांधी को BJP ने चौतरफा घेरने का काम किया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र की जगह राजनीति चुनने का फैसला किया.
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लाल किले को समारोह में नहीं पहुंचे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता की आलोचना की और कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने अपने शीर्ष नेताओं द्वारा इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया, साथ ही देश का अपमान करके नया निचला स्तर दिखा दिया है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि वह इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस या इटैलियन राष्ट्रीय कांग्रेस है न कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है.
कांग्रेस ने राष्ट्रीय त्योहार का बहिष्कार किया
पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता है और उन्होंने लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. यह राष्ट्रीय त्योहार था, न कि किसी का जन्मदिन जिसमें शामिल नहीं होया जा सकता है. एक्स पर एक पोस्ट में BJP ने लिखा कि किसी पार्टी का विरोध करने से लेकर राष्ट्र का अपमान करने तक हर बार जब आपको लगता है कि कांग्रेस और नीचे नहीं गिर सकती है तो वह एक नया निचला स्तर पर पहुंच जाते हैं. BJP ने कहा कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान केवल मुट्ठी भर कुर्सियों खाली थीं और यह अनुमान लगाने का कोई अंक नहीं है कि कौन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ!
राहुल स्पष्ट रूप से विचलित दिखाई दिए
वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी की आलोचना करते हुए BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इस पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए इस तरह की अनुपस्थिति राष्ट्रीय अवसरों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में एक खराब संदेश देती है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी के शामिल होने का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया और कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के कार्यक्रम में वह स्पष्ट रूप से विचलित दिखाई दिए. साथ ही मालवीय ने पूछा कि देश को यह जानने का हक है कि क्या वह ठीक हैं? अगर सही हैं तो उन्होंने आधिकारिक समारोह में शामिल होने से परहेज क्यों किया? BJP के दूसरे राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर राष्ट्र की जगह राजनीति चुनने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- CM गुप्ता का संकल्प: यमुना पुनर्जीवन, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और हर झुग्गी को पक्का घर, बच्चों से की मुलाकात
