Delhi Today’s Weather Update : देशभर में इस समय भी मॉनसून का कहर देखा जा रहा है. नदियों से लेकर नाले उफान पर हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
Delhi Today’s Weather Update : मॉनसून का कहर लोगों के ऊपर भारी पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो इस महीने भी बारिश की सीतम जारी रहेगी. देशभर में इस समय भी मॉनसून का कहर देखा जा रहा है. नदियों से लेकर नाले उफान पर हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इनमें छत्तीसगढ़,गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात का नाम शामिल है. आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होगी.
राजधानी में आज का मौसम
बता दें कि आज राष्ट्रीय राजधानी में लगातार मौसम का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले 7 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेगे. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, हल्की बारिश के तापमान सामान्य रहेगा.
यूपी में परेशान लोग
वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया था. आधी रात होते ही लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगता था. लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है लेकिन अभी तो लोगों को राहत मिने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: आज फिर छाए दिल्ली के आसमान में बादल, बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल; छुट्टियों का मजा ले रहे लोग
बिहार में मौसम हुआ सुहाना
बिहार में जहां एक ओर चुनावी माहौल गर्म है तो वहीं, मौसम ने भी लोगों को बेहाल कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज से एक बार फिर से यहां पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन फिर भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड में कयामत बन रहे बादल
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. यहां पर हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आज पर यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट है तो वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: फिर गरज के साथ होगी बारिश, परेशानी के साथ लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत; जानें कहां-कहां बरसेंगे बादल?
