Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है. आज 15 अगस्त के मौके पर बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में आज फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं, आज 15 अगस्त के मौके पर बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. दिल्ली के कई इलाके में तेज बारिश हो रही है. वहीं, झमाझम बारिश होने से स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोग इस खास दिन पर अच्छे मौसम की वजह से खूब मजे कर रहे हैं. इसके पहले गुरुवार को भी दिल्ली में जमकर बारिश हुई थी, जिसकी वजह से जलभराव हो गया था जिसके आसार आज भी लग रहे हैं.
लोगों को हुई काफी दिक्कत
यहां पर बता दें कि दिल्ली में गुरुवार के दिन जमकर बारिश हुई थी. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया था जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जोरदार भारिश की वजह से कई रास्तों पर भीषण जाम लग गया था. वहीं, आज भी स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर तेज बारिश होने से मौसम ठंडा-ठंडा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Cloud Burst : किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 46 लोगों की मौत; जांच और बचाव कार्य जारी
वहीं, इस दौरान मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी किया है और कहां है कि आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
पहाड़ी राज्यों में बरस रही आफत
वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नदी-नाले उफान पर बने हुए. इस दौरान कई लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें: Kishtwar अब तक 46 लोगों की मौत, तबाही का खौफनाक दास्तान; थम उठी लोगों की सांसे
