Simple Mehndi Design: मेहंदी लगाना सिर्फ ट्रेडिशन नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए फ्रंट और बैक हैंड मेहंदी के 6 सिंपल मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं.
20 August, 2025
Simple Mehndi Design: शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर हाथों की खूबसूरती तभी बढती है, जब उन पर मेहंदी की रंगत चढ़ती है. ऐसे में आजकल सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिज़ाइन्स काफी ट्रेंड में हैं. ये दिखने में बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं और लगाने में भी आसान होते हैं. अगर आप भी भरी भरी मेहंदी से बचना चाहती हैं, तो आपके लिए ये 6 सिंपल फ्रंट और बैक हैंड हिना डिज़ाइन्स बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. इन्हें लगाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता.

फ्लोरल बेल डिज़ाइन
कलाई से उंगलियों तक फैले बेल वाले मेहंदी डिजाइन में फूल और पत्तियों का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा. ये डिज़ाइन खासकर करवा चौथ या तीज जैसे त्योहारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं.

बैक हैंड फिंगर टिप
सिर्फ उंगलियों पर बनाए गए छोटे-छोटे मेहंदी पैटर्न आजकल काफी ज्यादा फैशन में हैं. ये डिजाइन स्लीक और मॉडर्न लुक देते है. खासकर यंग कॉलेज गर्ल्स के लिए ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही बेस्ट हैं.
यह भी पढ़ेंः स्टाइलिश, कंफर्टेबल और ट्रेंडी V नेक कुर्तियां जो आपके वार्डरोब को बना देंगी और भी खास, लुक से हो जाएगा प्यार

गोल मंडाला स्टाइल
हथेली के बीचोंबीच एक गोल मंडाला डिजाइन बनाकर आपको भी इस तरह का खूबसूरत डिजाइन मिलेगा. गोले के चारों ओर पतली बेलें और डॉट्स भी लगाए जा सकते हैं. ये मेहंदी डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ क्लासिक भी लगता है.

मिनिमलिस्ट डिज़ाइन
कलाई पर ब्रेसलेट जैसे पैटर्न्स मेहंदी को मॉडर्न जूलरी जैसे लुक देते हैं. बैक हैंड पर इस तरह का डिज़ाइन शादी या पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी काफी जमता है. आने वाले त्योहारों पर आप इस तरह का डिजाइन ट्राई करें.

हाफ-हैंड डिज़ाइन
अरबी मेहंदी पैटर्न्स हमेशा से ही लड़कियों को पसंद आते रहे हैं. हथेली के एक हिस्से से शुरू होकर उंगलियों तक फैला ये डिज़ाइन बहुत अट्रै्क्टिव लगता है. साथ ही ये डिजाइन जल्दी भी बन जाता है.

सिंपल पैटर्न
बैक हैंड पर इस तरह का जालीदार मेहंदी डिज़ाइन यानी नेट पैटर्न एकदम यूनिक लगता है. आप इसे छोटे फूलों या डॉट्स के साथ मिलाकर और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है. इस तरह की मेहंदी को आप किसी भी फंक्शन में लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हरितालिका तीज पर चाहिए ट्रेडिशनल ग्रेस या मॉडर्न ट्विस्ट, ये 6 सिल्क साड़ियां बनेंगी आपकी अल्टीमेट स्टाइल स्टेटमेंट
