Ahmedabad student murder: अहमदाबाद के एक स्कूल में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने आठवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. छात्र की हत्या से इलाके में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल किया.
Ahmedabad student murder: गुजरात के अहमदाबाद शहर के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में छात्र की हत्या के बाद बवाल हो गया. आक्रोशित हजारों अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अभिभावकों को समझाकर हंगामा खत्म कराया. मंगलवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र ने 8वीं कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया था, जिससे 8वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल छात्र की बुधवार को मौत हो गई. इसके बाद स्कूल के बाहर भी सैकड़ों लोगों ने बवाल किया. अहमदाबाद के एक स्कूल में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने आठवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. छात्र की हत्या से इलाके में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल किया.
आरोपी छात्र गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस की भी परिजनों से झड़प हो गई. आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना अहमदाबाद के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार को हुई थी. परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. साथ ही स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की. छात्र की हत्या पर संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने कहा कि दो छात्रों में झगड़ा हुआ और उनमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया. पुलिस ने कल ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. आरोपी को हिरासत में लिया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गई. इसलिए उसका परिवार, अन्य छात्रों के अभिभावक और सिंधी समुदाय के सैकड़ों लोग यहां एकत्र हुए थे.
स्कूल परिसर छावनी में तब्दील
संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने बताया कि तनाव को देखते हुए स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी यहां मौजूद हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृतक बच्चा सिंधी समुदाय से था और मुख्य आरोपी दूसरे समुदाय से है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना के संबंध में दोस्तों और अध्यापकों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे की वजह क्या है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
